सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' की प्रमोशन में जुटे हैं.
हाल ही में सिद्धार्थ, आलिया, फवाद और ऋषि कपूर महबूब स्टूडियो में नजर आए.
आलिया ने बेहद खूबसूरत ब्लू कलर की ड्रेस के साथ येलो कलर की हील्स पहनी हुई थीं.
अच्छी तस्वीर है! वैसे खबर है कि ऑफ स्क्रीन भी सिद्धार्थ और आलिया के बीच कुछ चल रहा है.
फवाद खान ने ब्लू कलर का चेक प्रिंट सूट पहना था. इस स्टाइल ने उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग और भी बढ़ा दी होगी.
सिद्धार्थ का कूल कैजुअल स्टाइल भी कम नहीं था. बाकी फिल्म में उनका अंदाज कैसे हाेगा यह तो फिल्म रिलीज होने पर 18 मार्च को ही पता चलेगा.