होली के रंग में जहां पूरे देश में गुलाल से एक-दूसरे को रंगने का सिलसिला शुरू था तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के सितारे भी इस मौके पर एक-दूसरे के
रंग में रंगे नजर आए. देखिए तस्वीरों में बॉलीवुड के सितारों की खास होली...
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के रिलीज के बाद बद्री यानी वरुण धवन और उनकी दुल्हनिया आलिया भट्ट दोनों पहुंचे हैं मुंबई के होटल सन एंड सैंड में होली
के रंग में रंगने के लिए.
होली के इस मौके पर आलिया और सिद्धार्थ एकसाथ कार से आते हुए दिखाई दिए.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के रिलीज के बाद बद्री यानी वरुण धवन और उनकी दुल्हनिया आलिया भट्ट दोनो मुंबई के होटल सन एंड सैंड में होली खेलने पहुंचे.
वरुण और आलिया होली के मौके पर सफेद कुर्ते पायजामे में गुलाबी और पीले गुलाल में रंगे नजर आए.
इस मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा काला चश्मा पहने नजर आए.
होली मिलन का त्योहार हैं और इसी होली में एकबार फिर से 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' के को-स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन को साथ देखा गया.
तस्वीरें देखकर लगता हैं की इन लोगों ने जमकर होली खेली हैं.