Advertisement

मनोरंजन

माधुरी के एक दो तीन सॉन्ग से हिट हुईं अल्का, बीमारी में की थी रिकॉर्डिंग

aajtak.in
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड में सिंगर्स की बड़ी भूमिका है. हर बॉलीवुड फिल्म में एक ना एक गाना तो होता है. इन गानों को सालों से अपनी सुरीली आवाज देते आ रहे हैं कई बेमिसाल सिंगर्स. इन्हीं में से एक फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार गायिका अल्का याग्निक हैं. आज अल्का के जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें:


  • 2/7

अल्का का जन्म 20 मार्च 1966 को कोलकाता में हुआ था. उनकी मां शुभा एक गायिका थीं, जिन्होंने अल्का को संगीत की शिक्षा दी.

  • 3/7

6 साल की उम्र में अल्का याग्निक, कोलकाता के ऑल इंडिया रेडियो में गाना गाने लगी थीं. जब अल्का 10 साल की हुईं तो उनकी मां उन्हें मुंबई ले गईं जहां उनकी मुलाकात राज कपूर से हुई. राज ने अल्का को म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत के हवाले कर दिया, जिन्होंने अल्का के टैलेंट को और बेहतर बनाने में मदद की.

Advertisement
  • 4/7

अल्का याग्निक के लिए इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक साबित हुआ माधुरी दीक्षित का सुपरहिट गाना एक दो तीन. फिल्म तेजाब के इस गाने को अल्का ने गाया था और इसे आज भी याद किया जाता है. बाद में अल्का ने खुलासा किया था कि वे रिकॉर्डिंग के समय बीमार थीं. इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग गाने के लिए अल्का याग्निक ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे.

  • 5/7

अल्का याग्निक के नाम सदी का बेस्ट गाना भी है. हिंदुस्तान टाइम्स के पोल में पाया गया था कि अल्का का गाया गाना ताल से ताल मिला सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा 1993 में आया गाना चोली के पीछे सदी का सबसे हॉट गाना माना गया था.

  • 6/7

अल्का याग्निक अपने अभी तक के करियर में 20 से ज्यादा भाषाओं में गाना गा चुकी हैं. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में 20 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं.

Advertisement
  • 7/7

अल्का ने करियर में ढेरों अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसमें नेशनल फिल्म अवॉर्ड, लता मंगेशकर अवॉर्ड, IIFA अवॉर्ड, स्टार स्क्रीन अवॉर्ड, फिल्मफेयर और कई म्यूजिक अवॉर्ड भी शामिल हैं.

Gallery Photo Source: Alka Yagnik Official Instgaram

Thumb Image: YouTube Grab

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement