Advertisement

मनोरंजन

ये हैं अल्का यागनिक की खूबसूरत बेटी, ड्रिंक करते शेयर की फोटो

aajtak.in
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • 1/9

मशहूर सिंगर अल्का यागनिक का आज जन्मदिन है. वो आज 51 साल की हो गई हैं. साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'पायल की झंकार' में उन्होंने पहला गाना गाया था. हिंदी के साथ- साथ उन्होंने पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, तमिल और भी बहुत सी भाषाओं में गाने गाए.

  • 2/9

अल्का यागनिक की शादी 1989 में नीरज कपूर से हुई. अल्का और नीरज की एक बेटी है जिनका नाम सायशा है. तस्वीरों में देखें- कैसी दिखती हैं सायशा.

  • 3/9

सायशा की उम्र 27 साल है और वो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. सायशा ने अपनी मां से प्रेरणा लेते हुए संगीत सीखा है. खबरों की मानें तो सायशा अभिनेत्री हेमा मालिनी और ऐशवर्या के लिए गाना गाना चाहती हैं.

Advertisement
  • 4/9

सायशा ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हैं लेकिन उन्होंने इसे अपना करियर नहीं चुना. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए किया है.

  • 5/9

सायसा मुंबई में होटल मेनेजमेंट फील्ड से जुड़ी हुई हैं.

  • 6/9

वो अंधेरी स्थित Boveda Bristro की को-ऑनर हैं जिसे वो अपने दोस्त के साथ चलाती हैं.

Advertisement
  • 7/9

सायशा ने हुक्का पीते हुए भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की.

  • 8/9

सायशा फिटनेस फ्रीक लगती हैं तभी अक्सर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.

  • 9/9

सायशा अक्सर अपनी मां और दोस्तों के साथ भी तस्वीरें शेयर करती हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement