Advertisement

मनोरंजन

नीना गुप्ता से था आलोकनाथ का अफेयर, बहू को दिल दे बैठे थे संस्कारी बाबू जी

aajtak.in
  • 10 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • 1/10

संस्कारी बाबूजी आलोकनाथ का आज 61वां जन्मदिन है.

  • 2/10

आलोकनाथ ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया है.

  • 3/10

आलोकनाथ ने 500 से ज्यादा फिल्मों और 40-50 टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने हिंदी, बांग्ला, तमिल और राजस्थानी सीरियल्स में काम किया है.

Advertisement
  • 4/10

आलोकनाथ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रिचर्ड अचेनबोरोग की फिल्म 'गांधी' से की.

  • 5/10

टीवी पर वो अपने संस्कारी बाबूजी के किरदारों से फेमस हुए. संसंकारी बाबूजी पर कई जोक्स भी बने हैं.

  • 6/10

आलोकनाथ ने 'कामाग्नि' में लव मेकिंग सीन्स भी किए हैं. साथ ही फिल्म 'बुनियाद' में वो फ्रीडम फाइटर मास्टर हवेलीराम के किरदार में नजर आए थे.

Advertisement
  • 7/10

आलोकनाथ का अफेयर नीना गुप्ता से भी थी. नीना फिल्म 'बुनियाद' में उनकी छोटी बहू के रोल में नजर आई थीं.

  • 8/10

आलोकनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैंने जवानी में बहुत एन्जॉय किया है. मेरी गर्लफ्रेंड्स बहुत क्रेजी थीं.

  • 9/10

आलोकनाथ फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उनका कहना है कि वो हॉलिडे, मूवी और अपनी ड्रिंक्स बहुत एन्जॉय करते हैं.

Advertisement
  • 10/10

साल 2016 में उनके बेटे शिवांग को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में अरेस्ट किया गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement