हिना खान को आज कौन नहीं पहचानता. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली हिना आज इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर देश का नाम रोशन कर रही हैं. हिना खान ने कॉलेज के दिनों में दोस्तों के कहने पर ये रिश्ता... के लिए ऑडिशन दिया था. जहां वे सलेक्ट हो गईं. इसके बाद से हिना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. हिना टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी शिवांगी जोशी आज टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं. शिवांगी ने शो खेलती है जिंदगी आंख मिचोली से टीवी डेब्यू किया था. लेकिन वे घर घर में पॉपुलर हुई शो ये रिश्ता.... से. शिवांगी टीवी की फेवरेट बहू हैं और बीते सालों में लोगों ने उन्हें बेहद प्यार दिया है.
भोपाल की चहेती दिव्यांका त्रिपाठी ने अपना करियर ऑल इंडिया रेडियो की एंकर के तौर पर शुरू किया था. फिर वे पैंटीन जी टीन क्वीन 2003 में मिस ब्यूटीफुल स्किन की विनर बनीं. दिव्यांका ने इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज में पार्टिसिपेट किया था. वे मिस भोपाल रह चुकी हैं. काफी सारी कॉम्पिटिशन में भाग लेने के बाद दिव्यांका ने दूरदर्शन के शो से एक्टिंग डेब्यू किया.
नागिन फेम एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी शोज से लेकर वेब सीरीज तक छाई हुई हैं. निया ने सीरियल काली से डेब्यू किया था. लेकिन वे फेमस हुईं शो एक हजारों में मेरी बहना है से. इसके बाद निया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. निया टीवी की मोस्ट स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेसेज में से एक हैं.
कभी एयर होस्टेस रहीं ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ आज टीवी का बड़ा नाम हैं. दीपिका ने हेल्थ इश्यू के चलते ये काम छोड़ा और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने का मन बनाया. दीपिका ने सीरियल नीर भरे तेरे नैना देवी से डेब्यू किया था. लेकिन दीपिका को पहचान सिमर का रोल करने के बाद मिली. वे बिग बॉस 12 की विनर रही हैं.
रश्मि देसाई को करियर में काफी संघर्ष के बाद सफलता हासिल हुई हैं. रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. वे असमी, भोजपुरी, गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें पहचान टीवी से मिली. सीरियल रावण से रश्मि ने टीवी का रुख किया. लेकिन वे घर-घर में फेमस सीरियल उतरन से हुईं. वे कई रियलिटी शोज में दिखी हैं. बिग बॉस 13 में वे थर्ड रनरअप रहीं. इन दिनों नागिन 4 में दिख रही हैं. टीवी की टॉप हीरोइनों में रश्मि का नाम शामिल है.
जेनिफर विंगेट ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम शुरू किया था. बड़े होने के बाद वे शो कसौटी में दिखीं. उन्हें सीरियल दिल मिल गए से फेम मिला. जेनिफर टीवी की मोस्ट एलिगेंट और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. वे फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं.