कोरोना वायरस ने दुनियाभर के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. क्वारनटीन में घर पर बैठे बोर रहे सेलेब्स टाइमपास करने के लिए अलग अलग तरीके फॉलो कर रहे हैं. कोई वीडियो कॉल के जरिए दोस्तों से बातें कर रहा है, तो कोई वर्चुअल पार्टी में शामिल हो रहा है. कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को चैलेंज कर रहे हैं. इनमें अंताक्षरी चैलेंज सबसे फेमस है. चलिए जानते हैं सेलेब्स के एंटरटेनमेंट जुगाड़ के बारे में...
परिणीति चोपड़ा ने एक नया चैलेंज शुरू किया है. जिसका नाम क्वारनटाक्षरी (Quarantakshri) है. इस अंताक्षरी चैलेंज के लिए परिणीति ने आयुष्मान खुराना, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट को नॉमिनेट किया है.
पिछले रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगा था. इस दौरान टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बोरियत दूर करने के लिए एक खास तरकीब सोची थी. स्मृति ने ट्विटर पर अंताक्षरी शुरू की थी. स्मृति ने लिखा, 'हम 130 करोड़ का परिवार हैं, तो टैग करना मुश्किल है कि अगला गाना कौन गाएगा. इसलिए अपना गाओ या गाना ट्वीट करो क्योंकि ये अपनी मर्जी वाला #TwitterAntakshari है.
स्मृति ईरानी की इस ट्विटर अंताक्षरी में एकता कपूर ने भी हिस्सा लिया था. स्मृति के ट्वीट के जवाब में एकता ने लिखा था- '#TwitterAntakshari मेरे फेवरेट गानों में से एक के साथ. मुसाफिर हूं यारों न घर है ना ठिकाना, मुझे चलते जाना है....बस चलते जाना. आगे गाते जाओ.'
डीजे नाइस इंस्टाग्राम पर वर्चुअल पार्टी आयोजित कर रहे हैं. डीजे नाइस ने इसे #ClubQuarantine नाम दिया है. ये पार्टी घर बैठे लोगों को पार्टी वाइब्स देती है. हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ भी इस पार्टी का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने वर्चुअल पार्टी को जमकर एंजॉय किया.
कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन जैसे हालात हो गए हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी अपनी बोरियत को दूर भगाने का जुगाड़ ढूढ़ लिया है. ट्विंकल ने इंस्टा पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वे कार्ड्स खेलते हुए नजर आई थीं.
क्वारनटीन में घर में कैद सेलेब्स वीडियो कॉल्स के जरिए एक-दूसरे से मिल पा रहे हैं. करीना कपूर वीडियो कॉल कर अपनी गर्ल गैंग से कनेक्ट कर पा रही हैं. वहीं कपल आसिम-हिमांशी भी इसी जरिए एक-दूजे को देख पा रहे हैं. कटरीना कैफ ने भी एक तस्वीर शेयर की थी जहां वे अपने दोस्त वरुण धवन-अर्जुन कपूर संग वीडियो कॉल पर बातें कर रही थीं.