हाल ही में 'अब्बू जानी और संदीप खोसला' के एक फैशन शो में कई बड़े सितारे पहुंचे. बद्रीनाथ यानी वरुण धवन अपनी दुल्हनिया आलिया भट्ट के साथ रैंप पर उतरे.
रेड कलर के आउटफिट में दोनों इतने सुंदर लग रहे थे कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया था. रेड लंहगे में आलिया किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहीं थीं.
वॉक के दौरान वरुण आलिया को देखने में इतने मग्न थे कि वह अपनी दुल्हनिया से नजरें ही नहीं हटा पाए .बता दें वरुण और आलिया अपनी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रमोशन के लिए आए थे.
रैंप पर दोनों मस्ती के मूड में नजर आए. दोनों ने अपनी फिल्म के गानों पर जमकर डांस भी किया.
रैंप की शान बढ़ाने बिग बी अमिताभ बच्चन भी ब्लैक डिजाइनर आउटफिट में रैंप वॉक करते नजर आए. अबू जानी और संदीप खोसला बच्चन परिवार के फैमिली डिजाइनर भी हैं.
अमिताभ बच्चन भी अपने अंदाज में वरुण और आलिया संग डांस करते नजर आए. बिग बी को एसे डांस करते काफी समय बाद देखा.
वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे बड़े महानायक अमिताभ बच्चन से आशीर्वाद लेते भी नजर आए. ये सीन किसी फैमिली मूवी से कम नहीं लग रहा था.