Advertisement

मनोरंजन

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में इन सितारों ने की शिरकत...

aajtak.in
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 1/18

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में हर साल ही बॉलीवुड के तमाम सितारों का जमावड़ा लगता है. आइए एक नजर डालते हैं कौन-कौन स्टार पार्टी में हुए शामिल...

  • 2/18

दिवाली पार्टी की गेस्ट लिस्ट में शाहरुख का नाम भी शुमार था. अमिताभ बच्चन के घर के बाहर शाहरुख को अभ‍िषेक से मिलते हुए कैमरों ने कैद कर लिया.

  • 3/18

इस पार्टी में कटरीना बेहद खूबसूरत नजर आईं. कटरीना ने बेज शिअर लेस साड़ी पहन रखी थी जिसमें वे कमाल की नजर आ रही थीं.

Advertisement
  • 4/18

बिपाशा और करण ग्रोवर दिवाली पार्टी में पोज देते नजर आएं. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर भी की.

  • 5/18

कटरीना कैफ अजीज दोस्त आदित्य रॉय कपूर रणबीर के साथ नजर आए.

  • 6/18

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने दिवाली पार्टी में गेस्ट का वेलकम किया. इस दौरान कपल के लवी-डवी मोमेंट्स देखने को मिले, जिन्हें फोटोग्राफर्स ने कैमरे में कैद कर लिय.

Advertisement
  • 7/18

कबीर खान की कई फिल्मों में काम कर चुकी कटरीना इस दिवाली पार्टी में उनके ही साथ नजर आईं.

  • 8/18

पिंक साड़ी में खूबसूरत दिख रहीं जैकलीन दिवाली पार्टी में अपनी मां के साथ पहुंची.

  • 9/18

दिवाली पार्टी में कुछ इस अंदाज में नजर आए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन.

Advertisement
  • 10/18

संजय दत्त के साथ अपना 'दोस्ताना' दिखाते नजर आए अभि‍षेक बच्चन.

  • 11/18

अमिताभ बच्चन के साथ 'तीन' 'पा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ दिवाली पार्टी में पहुंची.

  • 12/18

सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लैक आउटफिट में गजब ढा रहे थे.

  • 13/18

सोनम कपूर व्हाइट लहंगा पहन बेहद सुंदर नजर आ रही थीं.

  • 14/18

परिणीति चोपड़ा भी ये ड्रेस पहने खूबसूरत दिख रहीं थी.

  • 15/18

सलमान का परिवार पूरा गोवा में दिवाली मना रहा है, वहीं मलाइका अरोड़ा ने बच्चन परिवार के साथ दिवाली मनाने का सोचा.

  • 16/18

करण जौहर दिवाली पार्टी में अपनी मां के साथ पहुंचे.

  • 17/18

आथ‍िया शेट्टी अपने पापा सुनील शेट्टी और मां मना शेट्टी के साथ दिवाली पार्टी में पहुंची.

  • 18/18

हाफ गर्ल के सीक्वल में नजर आने वाले अर्जुन कपूर भी अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में नजर आए.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement