Advertisement

मनोरंजन

जया बच्चन धर्मेन्द्र की थीं दीवानी, ऐसे हुई BIG B से शादी

aajtak.in
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • 1/11

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को आज 44 साल पूरे हो गए हैं. 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'बंसी बिरजू' और 'एक नजर' में अपनी रही को-स्टार जया बच्चन से शादी की थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जया बच्चन एक्टर धर्मेंद्र की दीवानी हुअा करती थीं जो उस समय सुपरस्टार थे जब अमिताभ फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे.

  • 2/11

फिल्म गुड्डी lसे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक ही फिल्मी दुनिया की शुरुआत थी. 1971 में रिलीज हुई ये फिल्म जिसमें पहली बार जया बच्चन का एक फुल लेंथ रोल था. और वो इस फिल्म में स्टार धर्मेन्द्र की दीवानी थीं, चूंकि धर्मेन्द्र इसमें खुद का ही रोल कर रहे थे तो फिल्मी दुनियां के सीन भी दिखाए जाने थे.

  • 3/11

फिल्म में कई एक्टर्स गेस्ट रोल में थे जिनमें राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, विश्वजीत, दिलीप कुमार, अशोक कुमार, माला सिन्हा, नवीन निश्चल के साथ ही अमिताभ बच्चन ने भी एक छोटा सी गेस्ट एपीयरेंस किया था.

Advertisement
  • 4/11

इसके बाद 1972 में रिलीज हुई जया की अगली फिल्म में भी अमिताभ बच्चन ने गेस्ट एपीयरेंस दी थी.

  • 5/11

इसी साल अमिताभ, जया की तीसरी फिल्म में नजर आए, वो थी हृषिकेश मुखर्जी की ही बावर्ची. लीड रोल में तो राजेश खन्ना थे लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के सूत्रधार का रोल अदा किया था. 

  • 6/11

साल 1972 में ही पहली बार बतौर इनकी फिल्म आई 'बंशी बिरजू' जिसे प्रकाश वर्मा ने डायरेक्ट किया था.

Advertisement
  • 7/11

साल 1972 में ही अमिताभ और जया की जोड़ी वाली दूसरी फिल्म रिलीज हुई, नाम था एक नजर. जिसके डायरेक्टर थे बीआर इशारा.

  • 8/11

सबसे दिलचस्प से थी कि इसी फिल्म के सेट से पहली बार अमिताभ और जया के अफेयर की खबरें उड़ी थीं. इनती फिल्में साथ करने के बाद भी दोनों की जोड़ी परदे पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही थी.

  • 9/11

अमिताभ और जया दोनों को ही एक सुपरहिट की दरकार थी, जिसका मौका मिला उन्हें जंजीर से. इसी फिल्म के जरिए प्रकाश मेहरा और सलीम-जावेद की जोड़ी ने अमिताभ को बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन के रूप में स्थापित कर दिया.

Advertisement
  • 10/11

जंजीर की सफलता के बाद उसी साल रिलीज हुई अभिमान. जो किशोर कुमार और उनकी पत्नी रूमा घोष की जिंदगी की कहानी पर बनी फिल्म थी. इस फिल्म का नाम पहले राग रागिनी थी, बाद में अभिमान कर दिया गया था.

  • 11/11

अमिताभ को जंजीर से पहली बार फिल्म फेयर नॉमिनेशन मिला, वहीं जया को पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड अभिमान के लिए मिला. इसी साल यानी 1973 में दोनों ने शादी कर ली.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement