भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' के पहले पार्ट में जहां 'लगा के फेयर लवली' ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था, वहीं अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐसा ही एक गाना 'लगा के वैसलीन' भी रिलीज कर दिया है. गाना धमाकेदार है और दूसरा इस गाने में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की परफॉर्मेंस भी शानदार है.
फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' के निर्देशक रजनीश मिश्रा ने फिर से एक प्रयोग किया है. गाने को मिल रहे रिस्पांस से लगता है कि गाना 'लगा के वैसलीन' भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों की जुबां पर तेजी से चढ़ गया है.
गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे स्टारर इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 160,424 व्यूज मिल चुका है. इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है.
लिरिक्स यादव राज ने तैयार किया है, जबकि फिल्म के संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. वहीं, फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल गाने को मिले रिस्पांस से खुश हैं.
उन्होंने दावा किया है कि आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया यह गाना न सिर्फ कई रिकॉर्ड ब्रेक करेगा, बल्कि फिल्म के प्रति दर्शकों में आकर्षण भी पैदा करेगा.
निशांत पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. इसलिए फिल्म का हर एक गाना चार्टबस्टर होने वाला है.
वहीं, आम्रपाली दुबे ने फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' का स्पेशल गाना 'लगा के वैसलीन' को लेकर खुशी जताई है और कहा कि वे इस फिल्म का हिस्सा बनकर रोमांचित महसूस कर रही हैं.
आम्रपाली के डांस स्टेप्स की सोशल मीडिया यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं और उनके साथ गाने में सुपर स्टार खेसारीलाल यादव भी नजर आये हैं.