अपनी लव स्टोरी को लेका विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब ओपन हो चुके हैं. और इनके क्यूट मेसेज एक्सचेंज की बेस्ट जगह बनी है इंस्टाग्राम.
वैसे बातों ही बातों में अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में बताया है कि विराट से ज्यादा वह उनकी दाढ़ी से प्यार करती हैं और इस वजह से विराट इसे कटवा नहीं सकते...
विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मेसेज पोस्ट किया जिसमें उन्होंने टीम के कुछ मेंबर्स के लिए लिखा कि मैं अभी दाढ़ी नहीं कटवा सकता. तुम्हारा मेकओवर तुमको ही मुबारक...
इस पर तुरंत रिएक्शन देते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा कि विराट तुम दाढ़ी नहीं कटवा सकते...
इस क्यूट कपल की ऐसी प्यार भरी बातें इनकी स्टोरी को और दिलचस्प बना देती हैं.
वैसे देखते हैं कि विराट क्या अनुष्का के ऐसे किसी काम पर बैन लगाते हैं क्या!