सिलसिला (1981)
1981 की सुपरहिट फिल्म सिलसिला अमिताभ बच्चन-रेखा और जया बच्चन के बीच का लव ट्राएंगल है. इस फिल्म में अमिताभ अपने लव इंटरेस्ट (रेखा) को छोड़कर अपने भाई की प्रेग्नेंट पत्नी (जया बच्चन) से शादी करने को मजबूर हो जाता है.
चांदनी (1989)
फिल्म में ऋषि कपूर, श्रीदेवी से प्यार का इजहार करते हुए एक एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं. बाद में लड़के का पूरा परिवार श्रीदेवी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराता है. इस दौरान श्रीदेवी को विनोद खन्ना मिलते हैं जो उसके बुरे वक्त में साथ देते हैं. जब श्रीदेवी और विनोद शादी करने वाले होते हैं तब ऋषि कपूर अचानक वापस आ जाते हैं.
देवदास (2001)
फिल्म में देवदास, पारो और चंद्रमुखी के बीच का अनोखी प्रेम कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है. फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास का, ऐश्वर्या राय ने पारो का और माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी का रोल प्ले किया है.
सागर (1985)
यह फिल्म एक गरीब लड़के (कमल हसन), उसकी बेस्ट फ्रेंड (डिंपल कपाड़िया) और एक अमीर लड़के (ऋषि कपूर) के बीच का लव ट्राएंगल दिखाया गया है. फिल्म के एंड में एक लड़के की मौत हो जाती है.
जुदाई (1997)
पैसों के लालच में पत्नी (श्रीदेवी) अपने पति (अनिल कपूर) का सौदा कर बैठती है. इस सौदे में एक लड़की (उर्मिला मातोंडकर) अनिल को पसंद करती हैं और वो पैसों के बदले श्रीदेवी से उनका पति मांगती है.
तनु वेड्स मनु (2011)
कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु सुपरहिट फिल्म है. इस फिल्म में ऐ एनआरआई डॉक्टर (आर माधवन) को कानपुर की एक लड़की (कंगना रनौत) से प्यार हो जाता है. लेकिन वह किसी और लड़के (जिमी शेरगिल) से प्यार करती है. आखिर में लड़की अपने बॉयफ्रेंड को भूल पति के साथ ही रहने का फैसला करती है.
बाजीराव मस्तानी (2015)
सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म में बाजीराव और मस्तानी के बीच की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. काशीबाई (प्रियंका चोपड़ा) से विवाहित बाजीराव (रणवीर सिंह) को मस्तानी (दीपिका पादुकोण) से प्यार हो जाता है. दोनों अपने प्यार के लिए परिवार के खिलाफ जाकर शादी करते हैं.
जुबैदा (2001)
50 के दशक में सेट इस फिल्म में एक उभरती अभिनेत्री जुबैदा सुलैमान सेठ (करिश्मा कपूर) राजा की पत्नी बनने की ख्वाहिश से, जोधपुर के महाराजा विजयेंद्र सिंह (मनोज वाजपेयी) से शादी कर उनकी दूसरी पत्नी बन जाती हैं. लेकिन राजा के साथ उनका रिश्ता चल नहीं पाता है. फिल्म में रेखा ने राजा की पहली पत्नी महारानी मंदिरा देवी का रोल निभाया है.