एक्टर अरहान खान बिग बॉस 13 से एलिमिनेट हो चुके हैं. दूसरी बार शो में जाने के बाद भी अरहान खान दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाए. बेघर होने के बाद अरहान ने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई पर बड़ा खुलासा किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अरहान ने बताया कि अगर वो नहीं होते तो सिद्धार्थ लड़ाई के दौरान रश्मि पर हाथ उठा देते.
शो में सिद्धार्थ-रश्मि और अरहान के बीच लड़ाई हुई थी. इस दौरान सिद्धार्थ ने अरहान की शर्ट फाड़ दी थी. एक्टर ने कहा- सिद्धार्थ ने मेरी शर्ट फाड़ी थी. मैं रश्मि को बचाने के लिए उन दोनों की लड़ाई के बीच आया था.
''मैं भी सिद्धार्थ की बात का जवाब दे सकता था. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मैं चाहता था कि सलमान सर इस हिंसा को नोटिस करें. लड़ाई जारी थी तभी सलमान सर आ गए. मुझे अपनी शर्ट बदलने का मौका नहीं मिला.''
अरहान ने कहा- उस लड़ाई में अगर मैं बीच में नहीं आता तो सिद्धार्थ रश्मि पर हाथ उठा सकता था. मैंने ही नहीं सभी ने ये बात महसूस की थी. मैं अपनी फटी शर्ट का मुद्दा नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि मुझे लगा ऐसी लड़की कमेंट पर चर्चा होना ज्यादा जरूरी था.
सीजन 13 में सलमान खान को बार-बार बायस्ड बताया जा रहा है. इस पर अरहान ने कहा- मुझे ऐसा नहीं लगा. सलमान सर मनमुटाव खत्म करने की पूरी कोशिश करते थे. मैं चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बारे में कमेंट नहीं करना चाहता. मैं भी बाहर आने के बाद शो के बायस्ड होने की खबरें सुन रहा हूं.
अरहान खान ने बताया कि रश्मि के शो से निकलने के बाद वे उनके साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे. बता दें, बिग बॉस में अरहान खान संग रश्मि ने अपने रिश्ते को होल्ड पर रखा है.
अरहान ने कहा- बिग बॉस में जाने के बाद से मेरा और रश्मि का रिश्ता और मजबूत हो गया है. मुझे लगता है हम मैच्योर लोग हैं और इस रिलेशनशिप के लिए अपना बेस्ट देंगे. हमारा रिश्ता खूबसूरत है जो समय से साथ और मजबूत होगा.
शो में सेलेब्स ने आकर रश्मि को अरहान से दूर रहने की सलाह दी थी. इस पर अरहान ने कहा- मुझे नहीं लगता काम्या पंजाबी और दूसरे सेलेब्स गलत थे, जिन्होंने मेरे खिलाफ बोला. वो मुझे पर्सनली नहीं जानते.
''जो कुछ उन्होंने कहा वो सोशल मीडिया, ट्रोलर्स और दूसरों की राय को सुनकर बोला. अगर वो मुझे पर्सनली जानते तो मैं यकीन से कह सकता हूं कि वो बिल्कुल भी ऐसा नहीं सोचते.''