मंगलवार को छोटे पर्दे की रौनक बॉलीवुड ग्लैमर से दोगुनी हो गई जब बॉलीवुड स्टार करीना कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर टीवी सीरियल 'थपकी प्यार की' के होली सेलिब्रेशन में शामिल हुए.
करीना और अर्जुन सीरियल 'थपकी प्यार की' के सेट पर अपनी आने वाली फिल्म 'की एंड का' के प्रमोशन के लिए पहुंचे
इस सीरियल की कास्ट और क्रू ने करीना कपूर और अर्जुन कपूर संग ग्रुप फोटो का भी लुत्फ उठाया.
कलर्स के होली स्पेशल प्रोग्राम में नागिन सीरियल फेम शेषा ने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता.
टीवी इंडस्ट्री की फेवरेट एक्ट्रेस बन चुकीं मौनी रॉय ने भी कलर्स के होली स्पेशल शो में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे.
'ससुराल सिमर का' सीरियल के रोली और सिद्धार्थ ने होली स्पेशल शो में रोमांटिक डांस परफॉर्म किया.
स्वरागिनी की रागिनी उर्फ तेजस्वी प्रकाश ने भी इस होली सेलिब्रेशन में अपने डांस से रंग जमाया.
कलर्स के अलावा जी टीवी पर भी होली सेलिब्रेशन की धूम देखने को मिली. कुमकुम भाग्य फेम प्रज्ञा और अभि ने भी रोमांटिक डांस परफॉर्म किया.
सीरियल कबूल है के स्टार करणवीर बोहरा और सुरभी ज्योति ने भी होली स्पेशल शो के मौके पर एक हिट आइम सॉन्ग पर परफॉर्म किया.
सब टीवी के मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा के जेठालाल और दयाबेन ने भी अपने डांस मूव्स से दर्शकों का मनोरंजन किया.