Advertisement

मनोरंजन

लैक्मे फैशन वीक में दिखा वरुण और अर्जुन का दोस्ताना, देखें तस्वीरें...

aajtak.in
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • 1/10

मुंबई में लैक्‍मे फैशन वीक 2017 के पहले दिन डिजाइनर कुणाल रावल का शो था. वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने इस डिजाइनर के लिए रैंप वॉक किया था.


  • 2/10

कुणाल रावल फैशन इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. हालांकि फैशन के मामले में वह रणवीर सिंह को पसंद करते हैं.

  • 3/10

अपनी बॉडी और स्टाइल के लिए फोमस, वरुण धवन ने पहले दिन रैंप पर अपने लुक्स और अपनी वॉक से सब का दिल जीत लिया.

Advertisement
  • 4/10

वरुण के अलावा अर्जुन कपूर भी ब्लैक एंड वाइट लुक में रैंप पर अपने जलवे दिखाते नजर आए.

  • 5/10

'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा भी LFW में दिखीं. जीन्स, टॉप, और हाफ जैकट में उनका स्टाइल अच्छा था.

  • 6/10

किरण राव वाइट ड्रेस में नजर आईं. वह हमेशा की तरह सिंपल सोबर लग रही थीं.

Advertisement
  • 7/10

श्रुति सेठ और मिनी माथुर भी लैक्‍मे फैशन वीक में दिखीं.

  • 8/10

'Kung Fu Yoga' की एक्ट्रेस दिशा पटानी भी ब्लू पैपलम ड्रेस में दिखाई दीं.

  • 9/10

अपने सिंपल और आकर्षित लुक के लिए पॉपुलर काजल अग्रवाल भी LFW में दिखीं.

Advertisement
  • 10/10

दिशा और  काजल  के अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी अपने हॉट ब्लैक लुक में दिखाई दीं.

PICS: YOGEN SHAH

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement