ईशा देओल
ईशा ने इस साल 10 जून को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की. उन्होंने अपनी बेटी का नाम मिराया रखा.
अर्जुन रामपाल
अर्जुन अपने बच्चे के जन्म को लेकर काफी चर्चा में रहे. अर्जुन का ये बेटा उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से हुआ है. गैब्रिएला ने इस बच्चे को 18 जुलाई को जन्म दिया.
समीरा रेड्डी
समीरा की शादी अक्षय वार्दे से हुई है और उन्होंने इस साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. ये एक बेटी है जिसका जन्म 12 जुलाई को हुआ. समीरा ने उसका नाम नायरा रखा है.
सुरवीन चावला
सुरवीन चावला और उनके पति अक्षय ठक्कर ने इस साल अपने परिवार में एक बेटी का स्वागत किया है. बेटी का जन्म अप्रैल में हुआ और दोनों ने उसका नाम ईवा रखा है.
एकता कपूर
टीवी पर ढेरों सुपरहिट धारावाहिक दे चुकीं प्रोड्यूसर एकता कपूर भी इस साल मां बनीं. सरोगेसी के जरिए वे एक बेटे की मां बनी हैं. बच्चे का नाम उन्होंने रवि कपूर रखा है.
सौम्या टंडन
लोकप्रिय टीवी शो भाबीजी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस सौम्या ने इस साल 14 जनवरी को एक बेटे को जन्म दिया. दोनों ने उसका नाम मिरान रखा है.
पूरब कोहली
फिल्म रॉक ऑन में अहम भूमिका निभा चुके एक्टर पूरब कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड रहीं लूसी से शादी की थी. लूसी ने इस साल 26 जनवरी को ओसियन नूर को जन्म दिया.
फ्रेडी दारूवाला
मशहूर मॉडल फ्रेडी दारूवाला भी इस साल पिता बने. उनकी पत्नी क्रिस्टल ने फरवरी में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.