बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लगता है बारिश से बहुत ज्यादा लगाव है तभी तो उनकी फिल्मों में वह आपको बारिश में झूमती और गाती हुई मिलेगी. अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में भी मॉनसून को एंजॉय कर रही हैं.
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के ट्रेलर लॉन्च पर, फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की थी कि वह एक्टर अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया मॉनसून सॉन्ग 'बारिश' जल्द ही रिलीज करने वाले हैं.
एक्टर अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर के फैंस के उत्साह और उनकी इस गाने की ज्लद रिलीज करने की मांग को देखते हुए फिल्ममेर्कस ने सॉन्ग को अपने रिलीज डेट से पहले ही फैंस के लिए लॉन्च करना पड़ा. फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का मॉनसून सॉन्ग 'बारिश' सिंगर ऐश किंग और शाषा तिरुपति ने गाया है जो कि एक ड्रीम मैलोडी सॉन्ग है.
अर्जुन कपूर (माधव झा) और श्रद्धा कपूर (रिया सोमानी) पर फिल्माया सॉन्ग उनके पूरी तरह से अलग लाइफस्टाइल और कल्चर को दोनों किस तरह से जीते हैं यह दिखाया गया है. सॉन्ग 'बारिश' में अर्जुन कपूर (माधव झा) श्रद्धा कपूर (रिया सोमानी) पर पूरी तरह से फिदा है और उसे लगता है जैसे वह उसके चारो तरफ घूम रही है.
हालांकि इस गाने के साथ डाइरेक्टर मोहित सूरी ने कुछ खास कमाल नहीं किया है क्योंकि फिल्म के पहले ही सॉन्ग 'बारिश' में मोहित ने अपने पिछले सॉन्ग की तरह कोई वाऊ फैक्टर शामिल नहीं किया है जिसे सुनकर उनके फैंस इसे पसंद करें.
डाइरेक्टर मोहित सूरी ने इससे पहले 'तुम ही हो' और 'छम छम' जैसे गानों का निर्देशन किया है और उनके यह गाने फैंस के दिल और जुबान पर भी चढ़ गए थे. उम्मीद है मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर का यह गाना 'तुम ही हो' की तरह चार्टबीट पर हिट होगा.
फिल्म 'आशिकी 2' और बागी के गाने 'तुम ही हो' और 'छम छम' के बाद 'हाफ गर्लफ्रेंड' में श्रद्धा कपूर का यह तीसरा मॉनसून सॉन्ग हैं जिसमें श्रद्धा कपूर रेड शार्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
गाने में जहां एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है वही श्रद्धा कपूर के एक्सप्रेशन इसमें खुलकर नजर नहीं आए हैं.