देश भर में जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट का फीवर सिर चढ़कर बोला. बीबर की इस फैन फॉलोइंग में वीवीआईपी लोग भी शामिल है. इनमें से एक नाम है सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का.
देश भर में जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट का फीवर सिर चढ़कर बोला. बीबर की इस फैन फॉलोइंग में वीवीआईपी लोग भी शामिल है. इनमें से एक नाम है सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का.
इन फोटोज में आप साफ देख सकते है कि अर्जुन के पैर में चोट लगी है और वो बैसाखी के सहारे चल रहे है. लेकिन फिर भी वो अपने चहेते कलाकार का शो देखने आए.
गौरतलब है कि हाल ही में अर्जुन की बहन और सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को भी जस्टिन बीबर के साथ स्पॉट किया गया.
अर्जुन की बहन सारा और जस्टिन की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
वहीं, अर्जुन को चोट कैसे लगी इस बात का पता नही चल पाया है लेकिन जस्टिन के प्रति अर्जुन की ये दीवानगी साफ देखी जा सकती है.
गौरतलब है कि अर्जुन की शक्ल जस्टिन बीबर से काफी मिलती- जुलती है. पिछले साल सचिन ने अर्जुन के साथ एक फोटो पोस्ट की थी.
इसके बाद कई लोगों ने कमेंट में सचिन से पूछा था कि ये अर्जुन हैं या जस्टिन बीबर
आपको बता दें कि पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने बुधवार को मुंबई में परफॉर्म किया. 'बेबी-बेबी' और सॉरी जैसे गानों से मशहूर हुए बीबर का भारत में यह पहला परफॉर्मेंस दिया.
जस्टिन के फैन्स के साथ ही कई बॉलीवुड सितारे भी इस ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पॉप स्टार को देखने पहुंचे थे.