सलमान खान के जन्मदिन 27 दिसंबर के दिन उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने बेटी को जन्म दिया. मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में न्यूली बॉर्न बेबी ने दुनिया में कदम रखा. बेटी का नाम आयत रखा गया है. अब अर्पिता को हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें अर्पिता फैमिली संग अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं.
तस्वीर में अर्पिता परिवार के साथ बाहर निकल रही हैं. अर्पिता ने बेटे आहिल शर्मा का हाथ पकड़ा हुआ है जबकी नन्ही आयत, पापा की गोद में नजर आ रही हैं. सलमान के घर में खुशी हा माहौल है और सभी इस छोटे से महमान के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ फैमिली फोटोज शेयर की थीं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और प्रशंसकों ने तस्वीरों पर ढेर सारे प्यार भरे कमेंट किए. अब आयत की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि तस्वीरों में आयत का चहरा नजर नहीं आ रहा है पर वे पापा आयुष की गोद में आराम फरमाती नजर आ रही हैं.
अर्पिता ने सलमान खान के बर्थडे के दिन ही मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था. डिलीवरी के समय उनके साथ खान परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. अर्पिता ने बच्चे को सी-सेक्शन के जरिए जन्म दिया. उन्होंने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया था कि वे सलमान खान के 54वें जन्मदिन पर ही भाईजान को ये खास तोहफा देने वाली हैं.
सलमान खान भी अपने 54वें जन्मदिन के मौके पर मामा बन कर काफी खुश नजर आए. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अर्पिता और आयुष को थैंक्स कहा.
उन्होंने लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. इस परिवार को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट देने के लिए अर्पिता और आयुष आपको धन्यवाद. उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को जितने लोग पढ़ेंगे उतने लोग उसे (आयत को) आशीर्वाद देंगे और आशा करता हूं कि बड़ी होकर हम सबका नाम रोशन करे. इतने प्यार और इज्जत के लिए धन्यवाद. आप सबका आभारी हूं.'
आयुष और अर्पिता की बात करें तो कपल ने साल 2014 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा है. बेटे का नाम आहिल शर्मा है. सलमान और आहिल भी शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम