Advertisement

मनोरंजन

सलमान के भांजा-भांजी का फोटोशूट वायरल, स्टारकिड्स का दिखा क्यूट अंदाज

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • 1/8

सलमान खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ पनवेल के फार्म हाउस में हैं. लॉकडाउन की वजह से सलमान वहीं फंस गए हैं. फार्म हाउस पर सभी टाइमपास करने के लिए अलग अलग एक्टिविटी कर रहे हैं. अब सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने बच्चों के फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं.

  • 2/8

आयुष ने सोशल मीडिया पर बेटे आहिल और बेटी आयत की कैंडिड फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों भाई-बहन क्यूट पोज देते नजर आ रहे हैं.

  • 3/8

आहिल ने फोटो में ग्रे टी-शर्ट और मल्टीकलर शॉर्ट्स पहना है. एक तस्वीर में आहिल बहन आयत के बगल में बैठे हैं. दोनों भाई बहन की जोड़ी सिबलिंग गोल्स देती है.

Advertisement
  • 4/8

आयत लेटी हुई हैं तो आहिल खड़े होकर अलग अलग अंदाज में फोटो पोज दे रहे हैं. तस्वीरों में आहिल बेस्ट पोजर के तौर पर नजर आ रहे हैं.

  • 5/8

आयत की तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. वो काफी क्यूट और मासूस दिख रही हैं. आयत और आहिल की तस्वीरों पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. वे दोनों बच्चों को एडोरेबल बता रहे हैं.

  • 6/8

आयुष शर्मा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- एक बच्चा बड़ों को तीन चीजें सिखा सकता है- बिना किसी वजह के खुश रहना, हमेशा इच्छुक रहना और किसी चीज के लिए बिना थके लड़ना.

Advertisement
  • 7/8

बता दें, अर्पिता और आयुष की बेटी का जन्म पिछले साल सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर हुआ था. अर्पिता ने अपनी तरफ से दबंग खान को ये खास तोहफा दिया था.

  • 8/8

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement