विवादों में रही मॉडल अर्शी खान एक बार फिर से चर्चा में हैं. खबर है कि अर्शी को बिग बास-11 में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है. हालांकि अभी तक खबर को लेकर मेकर्स ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बिग बॉस सीजन-11 अक्टूबर से प्रसारित होगा.
रिएलिटी का बॉस कहे जाने वाले इस शो के लिए विवादों में रहने वाले लोगों को चुना जाता है. अर्शी खान अक्सर ही अपने बेतुके बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.
अर्शी का दिल पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के लिए धड़कता है. तभी तो आए दिन अफरीदी को लेकर चौंकाने वाले बयान देती रहती हैं.
अर्शी मीडिया लाइमलाइट में तब आई थीं जब उन्होंने शाहिद अफरीदी के साथ अफेयर होने का दावा किया था. साल 2016 में अर्शी ने शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने की बात कह खलबली मचा दी थी. हालांकि, बाद में मामला सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट निकल.
साल 2016 में अर्शी ने फिर अपने बयान से तहलका मचाया था. उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में एक्सपोज करने का ऐलान किया. अर्शी ने कहा, अगर अफरीदी भारत के खिलाफ शतक बनाते हैं तो वह फ्रंट एक्सपोज करेंगी. हालांकि ऐसा ना होने पर अर्शी ने टीम इंडिया के लिए बैक एक्सपोज कर सुर्खियां बटोरीं.
साल 2016 में अर्शी को पुणे पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. बाद में अर्शी रिमांड होम से फरार हो गई थीं. इस दौरान अर्शी ने पुलिस पर 15 लाख रुपये मांगने और शारीरिक संबंध बनाने की मांग रखने का दावा किया था.
बता दें, अर्शी मूल रुप से अफगानिस्तान की है. वे बचपन में ही परिवार के साथ भोपाल में शिफ्ट हो गई थी. उन्होंने कई तमिल फिल्मों में काम किया है.
Pics: Instagram/Facebook