Advertisement

मनोरंजन

बायस्ड था BB? सिद्धार्थ के Fixed विनर टैग पर आरती का रिएक्शन

aajtak.in
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • 1/8

सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस 13 जीतने के बाद से उन्हें fixed विनर का टैग दिया जा रहा है. शो को बायस्ड बताया जा रहा है. अब सीजन 13 की कंटेस्टेंट और सिद्धार्थ की दोस्त आरती सिंह ने इस पर रिएक्ट किया है.

  • 2/8

स्पॉटबॉय से बातचीत में आरती सिंह से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि सिद्धार्थ बिग बॉस 13 जीतने के लायक थे?  क्या शो fixed और बायस्ड था? जानें आरती सिंह ने इसका क्या जवाब दिया.

  • 3/8

आरती ने कहा- लोगों ने सिद्धार्थ को पसंद किया है और उनके लिए वोट भी किए हैं. इसलिए इसपर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं रह जाता. सिद्धार्थ ही ऐसा शख्स था जो घर में हर किसी के साथ खड़ा रहा.

Advertisement
  • 4/8

''अगर सिद्धार्थ कभी गलत भी होता था तो वो खुद को मजबूती से डिफेंड करते था. मुझे लगता है यही एक चीज है जिसने सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 का विनर बनाया है.''

  • 5/8

जब आरती से बिग बॉस के बायस्ड होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा- अगर वो कहते हैं कि मुझे जीतना चाहिए था तो मैं खुश हूं.

  • 6/8

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस में कई बार एग्रेसिव हुए थे. उन्होंने लड़ाई के दौरान आसिम रियाज को धक्के भी मारे थे. इस पर रिएक्ट करते हुए आरती ने कहा- मुझे पता है, लेकिन सिद्धार्थ ने हमेशा ही माफी मांगी है. इसके बाद आप क्या कर सकते हो?

Advertisement
  • 7/8

सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई पर आरती ने कहा- उन दोनों की ही नहीं घर में कई सारी लड़ाईयां हुई हैं. हिमांशी ने भी शहनाज को धक्का मारा था. सब हुआ है. ऐसा नहीं है सलमान सर ने सिद्धार्थ को डांटा नहीं. उन्होंने कई बार सिद्धार्थ की क्लास लगाई है.

  • 8/8

मामा गोविंदा संग इक्वेशन पर बोलते हुए आरती ने कहा कि वे हमें लेकर हमेशा प्रोटेक्टिव रहे हैं. वो हम सभी को प्यार करते हैं. हम उन्हें देखकर इंस्पिरेशन लेते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement