Advertisement

मनोरंजन

वो पाकिस्तानी सिंगर, जिसके गाने सुन प्यार में मिली बेवफाई को भुलाना हुआ आसान

aajtak.in
  • 20 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • 1/10

भारतीय संगीत की दुनिया से हमें कई बड़े कलाकारों से मिलवाया है लेकिन सीमा के उस पार पाकिस्तान ने भी दुनिया को बेहतरीन गायक बक्शे हैं. उन्हीं बेहतरीन गायकों में से एक हैं अताउल्ला खान. उन्हें अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का गाने के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. लेकिन असल में अताउल्ला खान की कहानी क्या है? उनसे जुड़े किस्से, वो कैसे एक साधारण लड़के से म्यूजिक लिजेंड बने? आइए आपको बताएं-

  • 2/10

अताउल्ला का पूरा नाम उस्ताद अताउल्ला खान एस्साखेलवी है. वे पाकिस्तान के मशहूर गायक हैं. उनका जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत इसखेल, मियनवाली में हुआ था. अताउल्ला खान को बचपन से ही म्यूजिक में दिलचस्पी थी. हालांकि उनका परिवार इसके सख्त खिलाफ था.

  • 3/10

परिवार की मनाही के बावजूद अताउल्ला चोरी-चोरी संगीत सीखा करते थे. उनके स्कूल टीचर ने उन्हें मोहम्मद रफी और मुकेश के गानों को सिखाया था. साथ ही उन्हें कभी सिंगिंग ना छोड़ने के लिए भी कहा था. अताउल्ला खान ने अपने माता-पिता से अपने संगीत प्रेम के बारे में बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की. हालांकि जब वो नहीं माने तो 18 साल की उम्र में अताउल्ला ने घर छोड़ दिया.

Advertisement
  • 4/10

मां-बाप का घर छोड़ने के बाद भी अताउल्ला खान ने अपनी संगीत की ट्रेनिंग जारी रखी और अपने गानों को कैसेट में रिकॉर्ड करना शुरू किया. बाद में उन्होंने न कैसेट्स को बेचा. 1972 में उन्हें बहावलपुर के रेडियो पाकिस्तान में परफॉर्म करने का मौका दिया गया. उसी साल उन्होंने मियनवाली में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म भी किया. 1973 में वे टीवी शो नीलम घर में परफॉर्म करते नजर आए.

  • 5/10

इसके बाद फैसलाबाद की एक रिकॉर्डिंग कंपनी ने उन्हें लोक गीत रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया था. अताउल्ला खान ने एक सेशन में 4 एल्बम रिकॉर्ड किए. इन एलबम्स को 1977 में रिलीज किया गया और ये नेशनल बेस्टसेलर बन गईं.

  • 6/10

1980 में अताउल्ला खान ने लंदन में अपना पहला परफॉरमेंस दिया और ये उनका पहला विदेशी कॉन्सर्ट था. इसके बाद यूके के कई लेबल्स जैसे हाई-टेक के तहत उनकी एलबम्स रिलीज हुईं. साल 2014 में अताउल्ला खान भरत आए थे. तब उनके लिए पुराना किला में एक कॉन्सर्ट का इंतजाम किया गया था. इस कॉन्सर्ट में उन्होंने अच्छा सिला दिया के साथ-साथ कई पाकिस्तानी सूफी हिट्स को गाकर लोगों का दिल जीता था.

Advertisement
  • 7/10

साल 2011 में उन्होंने पाकिस्तानी कोक स्टूडियो सीजन 4 में नी ओथान वाले और प्यार नाल जैसे गानों को गाया था. इसके बाद उन्होंने कोक स्टूडियो सीजन 10 में सब माया है गाने को गाया. उनकी सभी परफॉरमेंसेस को पसंद किया गया. साल 2019 में अताउल्ला खान को पाकिस्तान की सरकार ने सितारा-ए-इम्तियाज का ख़िताब दिया. साल 1991 में उन्हें प्राइड ऑफ़ परफॉरमेंस अवॉर्ड भी दिया गया था.

  • 8/10

अताउल्ला खान ने अपने अभी तक के करियर में 50 हजार से ज्यादा गाने सात भाषाओँ मेंरिकॉर्ड किए हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है. साल 1994 में सबसे ज्यादा ऑडियो एल्बम रिलीज करने के लिए उन्हें ये ख़िताब मिला था. साथ ही उन्हें इंग्लैंड की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है.

  • 9/10

अताउल्ला खान लाहौर में रहते हैं. उनकी चार शादियां हो चुकी हैं और चार बच्चे भी हैं. उनकी बेटी लारैब अत्ता एक प्रोफेशनल VFX आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उनके बेटे संवल एस्साखेलवी भी म्यूजिक में करियर बना रहे हैं. वही उनके दूसरे बेटे बिलावल लंदन में एक्टर और डायरेक्टर हैं. साथ ही वे म्यूजिशियन भी हैं.

Advertisement
  • 10/10

फेमस होने के साथ-साथ आपका नाम विवादों और अफवाहों में भी आता था. अताउल्ला खान भी एक जमाने में अफवाहों का शिकार थे. माना जाता था कि जिस लड़की से अताउल्ला प्यार करते थे उसने किसी और से शादी कर ली थी. इसकी वजह से उन्हें एकदम गुस्सा आया और उन्होंने दोनों को गोली मार दी. वहां से सीधे थाने पहुंचे और सरेंडर कर दिया. अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई और अब अताउल्ला इस दुनिया में नहीं हैं. हालांकि इस बात में कोई सच नहीं था. अताउल्ला खान आज भी दुनिया में हैं और अपने सुरों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement