'बालिका वधू' से फेमस हुई आंनदी यानी अविका गौर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं. अब वह राजस्थानी बहू या फिर 'ससुराल सिमर का' की रोली नहीं रही. उनका ये नया लुक देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
अविका ने अपने बालों के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया है वह उन पर काफी सूट कर रहा है. अविका का ये रेड हेयर शेड इन दिनों ट्रेंड में है.
इस स्पेक्स वाले लुक और पाउट में अविका काफी क्यूट लग रही हैं
अविका के इस नए फोटोशूट को देखकर कोई नहीं कह पाएगा कि यह वही बालिका वधू की आंनदी हैं. जम्पसूट और ब्लैक बूट्स में अविका बेहद हॉट लग रही हैं.
अविका ट्रडिशनल लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें अविका कि यह तस्वीर उनके कथित बॉयफ्रेंड मनीष रायसिंघानी ने क्लिक की है.
अविका ने हाल ही में गर्दन पर एक टैटू बनवाया है जिसको लेकर वह सोशल मीडिया पर काफी इतरा रही हैं. अविका की इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि वह छोटे पर्दे पर नहीं बल्कि अब बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं.