Advertisement

मनोरंजन

फिल्मों से शादी तक... सलमान खान जैसे हैं 'बाहुबली' प्रभास

aajtak.in
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • 1/10

बाहुबली के बाद से साउथ के स्टार प्रभास हिंदी दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई मामलों वह बॉलीवुड के बजरंगी और दबंग सलमान खान जैसे हैं.

  • 2/10

सबसे बड़ा मसला है दोनों की शादी... जिस तरह सलमान खान का नाम लेते ही उनकी शादी का सवाल उठता है. उसी तरह प्रभास की शादी भी उनके फैन्स के लिए एक बड़ा सवाल है. बाहुबली 2 की प्रमोशन के लिए वह जहां भी जा रहे हैं, वहीं उनसे ये सवाल पूछा जा रहा है.

  • 3/10

प्यार में दीवानगी के मामले में भी दोनों एक जैसे हैं. सलमान खान अपने अफेयर्स में बेहद पजेसिव रहे हैं. ठीक वैसे ही प्रभास भी हैं. उनका अफेयर बाहुबली की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी से रहा है और उन्होंने 3 साल तक उनकी शादी कहीं और नहीं होने दी थी...

Advertisement
  • 4/10

अगर आप बोलने का अंदाज देखेंगे तो दोनों स्टार्स में गजब की समानता पाएंगे. दोनों ही बात करने में शर्मीले नजर आते हैं और सीमित शब्दों में अपना जवाब देते हैं.

  • 5/10

सलमान खान की ही तरह बाहुबली प्रभास एक्शन रोमांटिक एक्शन रोल्स में महारत रखते हैं.

  • 6/10

वहीं दोनों फैमिली ड्रामा बेस्ड फिल्में भी कर चुके हैं. प्रभास की ये फिल्में डब करके फिल्मी चैनल्स पर खूब दिखाई जाती हैं.

Advertisement
  • 7/10

फिजीक को लेकर भी दोनों सुपर स्टार्स यूथ के बीच पॉपुलर हैं और इनको आइकन के तौर पर देखा जाता है.

  • 8/10

दर्शक दोनों ही स्टार्स के साथ इमोशनल तौर पर जुड़े हुए माने जाते हैं.

  • 9/10

वहीं दोनों के मुस्कुराने का अंदाज भी एक जैसा है. प्रभास और सलमान की थोड़ी शर्मीली हंसी पर करोड़ों फैन्स फिदा हैं...

Advertisement
  • 10/10

सलमान खान और प्रभास, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की गारंटी भी हैं. तो एक बड़े तहलके के लिए हमें इंतजार है कि कब ये दोनों साथ में फिल्म में नजर आते हैं!

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement