Advertisement

मनोरंजन

पाकिस्तान में नहीं चली 'बाहुबली-2', बताया हिंदूवादी फिल्म

aajtak.in
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • 1/7

फिल्म 'बाहुबली-2' ने कामयाबी और कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. लेकिन दुनिया भर में हिट हुई ये फिल्म पाकिस्तान में उतनी कामयाबी हासिल नहीं कर पाई जितनी इससे उम्मीद की गई थी. जानें- पाकिस्तान में फिल्म के सुपरहिट साबित नहीं होने की क्या वजह बताई जा रही है.

  • 2/7

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में फिल्म को कामयाबी नहीं मिलने के पीछे एक जगह फिल्म का हिंदूवादी होना बताया जा रहा है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर होने वाली चर्चाओं में फिल्म की तारीफ तो की जा रही है लेकिन फिल्म को लेकर ये चर्चा भी है कि ये फिल्म एक हिंदूवादी है.

  • 3/7

इसके अलावा पाकिस्तान में फिल्म के नहीं चल पाने का कारण फिल्म में लीड एक्टर का गोरा नहीं होना भी बताया गया है. पाक समीक्षकों को यह कहते भी देखा गया कि पाकिस्तानी लोग व्हाइट स्किन टोन से ऑबसेस्ड हैं.

Advertisement
  • 4/7

फिल्म में ऐसे कुछ दृश्य हैं जिन्हें मुद्दा बनाकर कहा जा रहा है कि फिल्म हिंदूवादी है. जैसे प्रभास का शिवलिंग के साथ नजर आना.

  • 5/7

वैसे सिर्फ पाक मीडिया ही नहीं फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर भी ये चर्चा चल रही है कि बाहुबली के जरिए हिंदू कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है.

  • 6/7

यहां तक कि एक फिल्म समीक्षक ने जब बाहुबली-2 को महज ढाई स्टार दिए तो वो ट्विटर पर ट्रोल हो गईं. कहा गया-'तुम सबसे खराब फिल्म समीक्षक हो. हमें पता है कि तुम बाहुबली-2 जैसी हिंदूवादी फ़िल्मों की बुराई ही करोगी. जाओ उर्दूवादी बॉलीवुड की फिल्मों का लुत्फ उठाओ'..

Advertisement
  • 7/7

'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के खानों का राज भी खत्म किया है और शाहरुख, सलमान व आमिर की सुपर-डुपर हिट फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement