Advertisement

मनोरंजन

बाबुल सुप्रियो की कैसे हुई फिल्मों में शुरुआत, ऐसे ली राजनीति में एंट्री

aajtak.in
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • 1/8

बाबुल सुप्रियो का जन्म 15 दिसंबर, 1970 को वेस्ट बंगाल में हुआ. सुप्रियो एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो संगीत प्रफेशन में रहा है. वे अपने दादा जी से काफी प्रभावित थे. उनके दादाजी बंगाल के नामी गायक और कंपोजर थे.

  • 2/8

बचपन से ही उन्हें गाना गाने का शौक था. शुरु से ही वे सिंगिंग में कई सम्मान जीतते आए हैं. वे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर भी परफॉर्म कर चुके हैं. पहले उनका नाम सुप्रिया बराल था. मगर फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बाबुल सुप्रियो रख लिया.

  • 3/8

बाबुल को जितनी दिलचस्पी म्यूजिक में थी उतनी ही राजनीति में भी थी. वे अटल बिहारी बाजपेयी और नरेंद्र मोदी के समर्थ है. एक किस्सा ये भी चर्चा में रहता है कि एक दफा बाबुल सुप्रियो प्लेन में बाबा रामदेव से मिले थे. इसी दौरान से उनके राजनीति में आने का दृष्टिकोण जगा था. मार्च 2014 में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

Advertisement
  • 4/8

बंगाल के असानसोल से वे भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मेंबर ऑफ पार्लेयामेंट नियुक्त हुए. भारी उद्योग एवं लोक उद्यम (Department of Heavy Industry ) राज्य मंत्री हैं.

  • 5/8

बता दें कि आसनसोल में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो इस बार मैदान में हैं, उनका मुकाबला टीएमसी की मुनमुन सेन से है. बाबुल सुप्रियो बीते पांच साल में बंगाल की सरकार के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि चुनावी नतीजों में क्या परिणाम आते हैं.

  • 6/8

पर्सनल लाइफ की बात करें तो बाबुल ने साल 1995 में रिया से शादी की थी. साल 2015 में निजी कारणों के चलते दोनों का तलाक हो गया. इस शादी से दोनों को शर्मीली नाम की एक बेटी है. रिया से तलाक के बाद बाबुल सुप्रियो ने 9 अगस्त, 2016 को रचना शर्मा से शादी कर ली.

Advertisement
  • 7/8

फिल्मी करियर की बात करें तो बाबुल को बॉलीवुड में बप्पी दा ने ब्रेक दिया. इसके बाद उन्होंने अग्निसाक्षी, नसीब, आर या पार, कहो ना प्यार है, चोरी चोरी चुपके चुपके, अलबेला और इत्तेफाक, फना, हम तुम, विवाह जैसी फिल्मों में गाने गाए.

  • 8/8


सिर्फ पॉलीटिशियन और सिंगर ही नहीं, वे एक टीवी परफॉर्मर, होस्ट और एक्टर भी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement