नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज में फिल्माए गए इंटीमेट्स सीन चर्चा में हैं. मॉडल बिदिता बाग ने अपनी पहली ही फिल्म में बाबूमोशाय बंदूकबाज में इतने बोल्ड सीन दिए की सेंसर बोर्ड ने इसे आठ कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया है.
बिदिता के इन बोल्ड सीन के कारण ही इस फिल्म का ट्रेलर 93 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. बताया जाता है कि नेचुरल दिखने के लिए कुछ सीन बिदिता ने खुद रीटेक कराए थे.
पहले बिदिता बाग वाला किरदार चित्रांगदा सिंह निभा रही थीं, लेकिन बोल्ड सीन के कारण ही उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी थी. निर्माता से उनका झगड़ा मीडिया में खूब छाया रहा. बाद में उन्हें बिदिता बाग से रिप्लेस किया गया.
बिदिता ने ये इंटीमेट सीन नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्माए हैं, जो उनसे उम्र में 18 साल बड़े हैं. नवाज 43 के हैं और बिदिता सिर्फ 25 की.
चित्रांदगा के फिल्म छोड़ने के बाद खुद पर दबाव होने के सवाल पर बिदिता कहती हैं, 'मैं जानती हूं चित्रांगदा एक बड़ी कलाकार है, लेकिन उनकी जगह लेते हुए मैंने कोई दबाव महसूस नहीं किया. वे भले ही जाना-पहचाना नाम हो, लेकिन मैं भी मॉडलिंग की दुनिया में काफी फेमस हूं।'
बंगाली हिन्दू परिवार में जन्मीं बिदिता कई टीवी विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बंगाली और असमिया फिल्में भी की हैं.
बिदिता ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं. उन्हें पेंटिंग का भी शौक है. फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज के कारण चर्चा में बनी हुई हैं.
कुशन नंदी की ये फिल्म क्राइम क्राइम थ्रिलर है. पहले पहलाज निहलानी के कार्यकाल में सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 48 कट लगाए थे, जिस पर निर्माता ने इसका विरोध किया था. बाद में फिल्म अपेलिट ट्राइब्यूनल (एफसीएटी) में गई और आठ कट के साथ रिलीज के आदेश दिए गए.