Advertisement

मनोरंजन

'बाहुबली-2' में 28 करोड़ के सेट के रेनोवेशन में खर्च हुए थे 35 करोड़

aajtak.in
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • 1/10

फिल्म 'बाहुबली' नए इतिहास रच चुकी है. फिल्म ने रिलीज के 21 दिनों में ही दुनिया भर में 1500 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा रिसपॉन्स मिला, फिल्म को बनाने में भी इतनी ही मेहनत लगी है. जानें फिल्म 'बाहुबली' से जुड़ी ये बातें जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप. 

  • 2/10

फिल्म की कहानी डायरेक्टर एस.एस राजामौली के पिता विजेन्द्र प्रसाद ने दस साल पहले उन्हें सुनाई थी. उस समय राजमौलि साइ (SYE) और मगधीरा जैसी तेलगू फिल्मों के साथ विजुअल इफेक्ट्स की दुनिया में नई बारीकियां गढ़ रहे थे.

  • 3/10

लेकिन फिल्म 'बाहुबली' को इतिहास रचना था और इसकी बारीकियां कुछ और होनी थी. पिता की बताई इस कहानी का ताना-बाना जब 'बाहुबली' के रूप में किया गया तो उसके बाद जैसे खुद को भी भूल गए एस.एस राजमौली.

Advertisement
  • 4/10

फिल्म में भल्लादेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबत्ती ने बताया कि जब मैं पहली बार राजमौली से मिला तो उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी के बारे में नहीं बताया था. उन्होंने मुझे एक मैप दिखाया था और एक ब्रीफ नोट भेजा की किंगडम कैसे काम करेगा.

  • 5/10

महिष्मति साम्राज्य का खाका तैयार था. महल की एक एक ईंट से लेकर पूरी साज सज्जा का सांचा पूरी तरह कागज पर तैयार था. फिल्म के सेट बनाने से पहले इसके 15 हजार स्केच तैयार करवाए गए थे.

  • 6/10

100 से ज्यादा टेकनीशियंस की टीम 400 कंप्यूटरों के जरिए इसे साकार करने में जुटी.

Advertisement
  • 7/10

इसके बाद बारी फाइनल विजुअल इफेक्ट्स की आई. जिसमें 16 स्टूडियोज ने मिलकर इसे 3 साल में पूरा किया.

  • 8/10

फिल्म में भल्लालदेव युद्ध के समय जिस रथ पर आते हैं वो अपने आप में बिल्कुल अलग है. इस रथ में आगे 4 ब्लेड लगे होते हैं और जो भी इस रथ के सामने आता है वो कट जाता है और उस इंसान के टुकड़े हो जाते हैं. इस रथ को चलाने के लिए इंजन की जरूरत थी और इसमें रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के इंजन का इस्तेमाल किया गया था.

  • 9/10

तकनीकी पेचिदगियों की वजह से बाहुबली के पहले हिस्से में राजामौली माहिष्मति साम्राज्य की वो भव्यता नहीं दिखा पाए थे, जो फिल्म के दूसरे भाग में देखने को मिली. पहले भाग में लोगों ने माहिष्मति साम्राज्य और राजसी महल की झलकियां बाहर और एरियल व्यू से देखा था. महल के अंदर की बारिकयां और साज-सज्जा का ख्याल तब राजमौलि ने अपने मन से निकाल दिया.

Advertisement
  • 10/10

फिल्म का बजट भी बढ़ रहा था और फिल्म की तैयारी में देरी भी हो रही है. लेकिन उस रूप में भी बाहुबली के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर सिक्का जमाया, पैसों की बरसात हुई, तो फिल्म के दूसरे हिस्से के लिए माहिष्मति महल का रिनोवेशन हुआ. जो सेट 28 करोड़ रुपये में बना था, उसके रिनोवेशन पर ही 35 करोड़ रुपये खर्च हो गए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement