Advertisement

मनोरंजन

बाहुबली ने रुकवा दी थी अनुष्का की शादी, ऐसी है दोनों की Love story

aajtak.in
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • 1/7

बाहुबली यानी प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी के अफेयर की चर्चाएं हैं. कहा जा रहा है कि पर्दे पर पति-पत्नी के तौर पर रोमांस करने वाला ये हॉट कपल अगले साल सगाई कर सकता है. इस कपल की लव स्टोरी में कई उतार-चढ़ाव हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप के बाद दोनों में ब्रेकअप हो गया था. अनुष्का ने 2005 में तेलगु फिल्म 'सुपर' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. प्रभास के साथ उनकी लव स्टोरी काफी मजेदार है. 2009 में 'बिल्ला' के लिए अनुष्का ने पहली बार प्रभाष के साथ काम किया था. शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के बेहद नजदीक आ गए.

  • 2/7

उनके रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगीं. यहां तक कि उनकी जल्द शादी होने की भी खबरें आने लगी. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं चला. बाद में दोनों के अलग होने खबरें सामने आई. हालांकि ब्रेकअप के बावजूद दोनों एक-दूसरे के साथ फ़िल्में करते रहे. रिपोर्ट्स की माने तो ब्रेकअप के बाद प्रभास एक कारोबारी की पोती से शादी को राजी भी हो गए थे. यह एक पारिवारिक शादी थी जो बाहुबली की वजह से नहीं हो पाई.

  • 3/7

बाहुबली के प्रोजेक्ट की वजह से एक बार फिर अनुष्का और प्रभास साथ जुड़े. शूटिंग के दौरान दोनों फिर एक-दूसरे के नजदीक आने लगे. 'बाहुबली' में तमन्ना प्रभास की प्रेमिका के रूप में नजर आईं थी और अनुष्का शेट्टी ने उनकी मां का किरदार निभाया था. 'बाहुबली 2' में अनुष्का 'बाहुबली' की पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं. इन दो प्रोजेक्ट की वजह से अनुष्का और प्रभास फिर एक दूसरे के बेहद करीब हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इससे पहले बाहुबली में अनुष्का के काम करने की वजह से प्रभास ने उनकी शादी रुकवा दी थी?

Advertisement
  • 4/7

दरअसल, बाहुबली से पहले अनुष्का की शादी होने वाली थी. प्रभास ने अनुष्का की शादी इसलिए रुकवाई थी क्योंकि वो चाहते थे कि उनकी तरह अनुष्का भी 'बाहुबली' पर ध्यान दें. 'बाहुबली' के लिए प्रभास ने अपनी जिंदगी के 5 साल लगा दिए. और अपनी शादी टाल दी.अब कहा जा रहा है कि दिसंबर तक शेड्यूल निपटाकर यह कपल अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करे.

  • 5/7

अनुष्‍का का जन्‍म मैंगलोर में हुआ था. उन्‍होंने अपना करियर योगा इंस्‍ट्रक्‍टर के तौर पर शुरू किया. योगा टीचिंग के दौरान ही अनुष्‍का को एक्टिंग का ऑफर ऑफर मिला. 2005 में तेलुगू फिल्‍म 'सुपर' से डेब्‍यू किया. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्‍मों में काम किया.

  • 6/7

अनुष्का ने अपनी फिल्म 'साइज जीरो' के लिए करीब 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया था. इसलिए जब 'बाहुबली 2' में काम करने से पहले अनुष्का को अपना वजन घटाना पड़ा.

Advertisement
  • 7/7

अनुष्‍का ने अपने स्‍कूल और कॉलेज की पढ़ाई बेंगलुरु से की. अनुष्‍का इंटेक्‍स एक्‍वा स्‍मार्टफोन की ब्रांड एम्‍बेसडर भी है. इसके अलावा उन्‍होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया है. साल 2010 में उन्‍हें तमिल फिल्‍मों में भी सफलता मिली. उन्‍होंने साल 2010 में आई सिंघम और 2013 में सिंघम 2 को बड़ी सफलता मिली. साल 2011 में आई फिल्‍म 'वानम' और 'देवा थिरुमंगल' में भी अनुष्‍का के अभिनय की खूब तारीफ हुई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement