Barc की ओर से जारी साल के 34वें हफ्ते की टीवी TRP रेटिंग आ गई है. TRP रेटिंग में इस हफ्ते एक खास बदलाव नजर आया है. जहां एक ओर जीटीवी के शो 'कुमकुम भाग्य' ने लिस्ट में टॉप किया है तो वहीं पूरी लिस्ट में जीटीवी के शोज ने ही अपनी जगह बनाई है.
देखें इस बार टॉप-5 में कौन-से शो रहे शामिल.
1. कुमकुम भाग्य
TRP की रेस में सबसे ज्यादा हिट कुमकुम का भाग्य रहा.
पिछले कई हफ्तों से इस लिस्ट में इस शो अपनी टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया हुआ है.
2. खतरों के खिलाड़ी
इस लिस्ट में सिर्फ यही एक शो है जो दूसरे चैनल का वर्ना इस बार तो TRP पर जीटीवी राज कर रहा है. खतरों के खिलाड़ी का स्पेन में पेन हिट रहा.
3. जमाई राजा
जीअनमोल पर फिर से टेलीकास्ट हो रहा जीटीवी का ये शो बार्क लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा. वैसे कुछ भी कहो सास-बहू के इन शोज का जलवा हमेशा बरकरार रहता है.
4. सारेगामापा लिटिल चैम्पस
सिंगिग रियलिटी शो 'सारेगामापा
लिटिल चैम्पस' के इस सीजन को लोग पसंद कर रहे हैं और इन छोटे बच्चों के
टैलेंट ने लिसट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई.
5. कुंडली भाग्य
लगता है जल्द ही ये शो कुमकुम भाग्य को बीट कर देगा. कुमकुम भाग्य का ही सीक्वल शो कुंडली भाग्य लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. इसी के साथ ये शो नंबर पांच पर अपनी जगह बनाने में भी कामयाब रहा.