Advertisement

मनोरंजन

न KBC न सलमान का बिग बॉस, रेटिंग में क्रिकेट मैच ने सबको छोड़ा पीछे

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • 1/7

BARC की 43वें हफ्ते की रेटिंग आ गई है. जिसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं. इस बार लोगों पर ना ही सास बहू का जादू चला ना ही किसी रियलिटी शो का. दर्शकों ने भारत-न्यूजीलैंड के मैच को जबरदस्त तरीके से फॉलो किया. रुरल रेटिंग में मैच नंबर वन पर काबिज है, वहीं अर्बन में कुमकुम भाग्य टॉप पर है. इस हफ्ते की रेटिंग में एक बात और ट्विस्ट है. काफी समय से TRP की मार झेल रहा बिग बॉस अर्बन में टॉप-10 शोज में शामिल हुआ है. चलिए देखते हैं इस हफ्ते किन शोज को क्या रेटिंग मिली...

  • 2/7


जीटीवी के शो 'कुमकुम भाग्य' ने लिस्ट में टॉप किया है. शो में अभि और प्रजा की लव स्टोरी के ताने बाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. अर्बन रेटिंग में भी यह शो पहले पायदान पर है.

  • 3/7


कई हफ्तों से जीटीवी पर प्रसारित हो रहा शो कुंडली भाग्य BARC लिस्ट में नंबर दो की पोजिशन पर है.

Advertisement
  • 4/7

इस हफ्ते की लिस्ट में भारत और न्यूजीलैंड के ODI मैच ने बड़ा उलटफेर किया है. टॉप-5 शोज की लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर है. वहीं रुरल रेटिंग में पहले और दूसरे स्थान पर जगह बनाए हुए हैं. दर्शकों ने सास, बहू सागा और रियलिटी शोज को छोड़ मैच देखना ज्यादा पसंद किया.

  • 5/7

केबीसी 9 इस बार लिस्ट में चौथे नंबर पर है. पिछले कई हफ्तों से ये शो लिस्ट में टॉप कर रहा था. अब इस हफ्ते के आखिर में बिग बी का यह गेम शो बंद हो जाएगा.

  • 6/7

सोनी पल का शो बालवीर BARC रेटिंग में 5वें पायदान पर है. यह शो बच्चों को काफी लुभा रहा है.

Advertisement
  • 7/7


काफी समय से TRP की मार झेल रहे बिग बॉस-11 को इस बार टॉप-10 शोज की लिस्ट में एंट्री मिली है. अर्बन रेटिंग में बिग बॉस को 9वें नंबर पर जगह मिली है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement