Advertisement

मनोरंजन

रितिक रोशन बेटों संग Batman v Superman की स्क्रीनिंग पर पहुंचे

aajtak.in
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • 1/7

हाल ही में अपने बेटों रेहान और रिधान संग हॉलीडे से लौटे रितिक मुंबई में बेटों संग फिल्म Batman v Superman की स्क्रीनिंग पर नजर आए. इस मौके पर रेहान और रिधान बैटमैन और सुपरमैन की टी-शर्ट्स में नजर आए और लग रहा है कि रितिक ने भी अपने बेटों की पसंद की ही टी शर्ट पहनी है. रितिक सुपरमैन टी शर्ट और बैटमैन की कैप पहने हुए नजर आए.

  • 2/7

एक्टर जाएद खान अपने बेटे आरिज, जिदान और मलाइका पारेख संग फिल्म स्क्र‍ीनिंग पर नजर आए.

  • 3/7

हॉलीवुड फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' की स्क्रीनिंग पर एक्टर अभय देओल इस अंदाज में नजर आए

Advertisement
  • 4/7

जैक स्नाइडर की फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे.

  • 5/7

रफ लुक में एक्टर विद्युत जामवाल ने इस फिल्म स्क्रीनिंग पर बाइक के साथ ग्रैंड एंट्री की.

  • 6/7

एक्ट्रेस ईशा देओल भी पति भरत तखतानी संग 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' की स्क्रीनिंग पर नजर आए.

Advertisement
  • 7/7

संजय कपूर भी अपने परिवार संग इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement