Advertisement

मनोरंजन

क्या सृष्टि को पसंद करते हैं रोहित सुचांती? बताया रिश्ते का सच

aajtak.in
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस में रोहित सुचांती और सृष्टि रोडे की दोस्ती पर कई सवाल उठे थे. रोहित की बातों से कई बार ऐसा लगा था कि वे सृष्टि को पसंद करते हैं. अब शो से निकलने के बाद रोहित ने सृष्टि संग अपने रिश्ते की सच्चाई को बयां किया है. उनके मुताबिक, वे और सृष्टि सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. दोनों के बीच इसके अलावा और कोई रिश्ता नहीं है.

  • 2/7

रोहित ने कहा, ''मैं शो में 'ए दिल है मुश्किल' का रणबीर कपूर बन गया था. मैं हमेशा सृष्टि की तारीफ करता था. वे काफी स्वीट लड़की हैं. मैं सृष्टि को पसंद करता हूं, लेकिन सिर्फ एक दोस्त के नजरिए से. उन्हें भी मैं बहुत अच्छा लगा. इसलिए हमारी शुरुआत में ही अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. हमने साथ में भी खेला. ''

  • 3/7

बकौल रोहित, ''शो में मेरी सृष्टि को लेकर जसलीन से हुई बातों को गलत समझा गया. दरअसल, मेरे कहने का मतलब ये था कि जो क्वॉलिटी सृष्टि में हैं, वहीं मुझे अपनी गर्लफ्रेंड में चाहिए. अगर मुझे लाइफ में कभी लड़की मिले तो वे सृष्टि जैसी हो.''

Advertisement
  • 4/7

बिग बॉस से निकलने के बाद रोहित ने सृष्टि को फोन भी किया था. उन्होंने कहा, ''मैंने बेघर होने के बाद सृष्टि को फोन किया था. वे अमृतसर में शूटिंग कर रही थीं. मैं बहुत खुश हूं उनके लिए.''

  • 5/7


रोहित ने जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा- ''हमें कभी दोनों के बीच उस तरह का बॉन्ड नहीं दिखा. जसलीन, अनूप जी के जाने के बाद कभी रोई भी नहीं. अनूप जी काफी स्वीट थे.''


बाद में जब इंटरव्यू के दौरान रोहित को बताया गया कि जसलीन ने अनूप जलोटा संग रिश्ते को प्रैंक बताया है. ये जानकर रोहित हैरान हो गए.

  • 6/7

उन्होंने कहा, ''ओह, ये रियलिटी नहीं है. ऐसे लोग शो का मजाक बना देते हैं. रियल चीजें दिखानी चाहिए. जब ऐसा नहीं दिखाया तो क्या कहे.''

Advertisement
  • 7/7


रोहित सुचांती चाहते हैं कि सुरभि राणा बिग बॉस 12 की विजेता बने. उन्होंने कहा, ''मेरे हिसाब से फिनाले में सलमान खान ने दीपक ठाकुर और सुरभि राणा का हाथ पकड़ा होगा. मैं चाहता हूं कि सुरभि सीजन-12 की विनर बने. वे काफी स्ट्रॉन्ग हैं और घर में अच्छे से खेल रही हैं.''



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement