Advertisement

मनोरंजन

खूबसूरत अदाकारा तब्‍बू Happy Birthday...

aajtak.in
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • 1/10

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्‍ट्रेस तब्‍बू यानि तब्बसुम हाशिमी का जन्म 04 नवंबर 1971 में हैदराबाद में हुआ. 45 साल की तब्‍बू जमाल हाशमी और रिजवाना की बेटी हैं.

  • 2/10

हैदराबाद के सेंट एन्स हाई स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद तब्‍बू 1983 में मुंबई आ गई फि‍र उन्होंने दो साल तक सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की.

  • 3/10

तब्‍बू शबाना आजमी की भतीजी और एक्‍ट्रेस फरहा नाज की छोटी बहन हैं.

Advertisement
  • 4/10

तब्बू ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में 'हम नौजवान ' (1985) फिल्म से की. इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था. इसके बाद बतौर लीड एक्‍ट्रेस तब्‍बू पहली बार 1994 में रिलीज हुई फिल्‍म 'पहला पहला प्‍यार' में नजर आई थीं.

  • 5/10

बेस्‍ट एक्‍ट्रेस के लिए नेशल अवॉर्ड जीत चुकी तब्‍बू ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कई भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगला और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है.

  • 6/10

इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री में चाहे तब्‍बू की कम फिल्‍मों ने ही कमाल दिखाया हो. लेकिन तब्‍बू की एक्टिंग ने उन्‍हें अलग पहचान दी. तब्‍बू ने कई छोटे बजट की फिल्‍मों में भी काम किया.

Advertisement
  • 7/10

1998 में फिल्‍म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान उन पर अपने को स्‍टार्स सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम के साथ कांकणी में दो काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. लेकिन उन पर लगा यह आरोप जल्दी ही हटा दिया गया था.

  • 8/10

हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म 'हैदर' में तब्‍बू के अभिनय ने फिल्‍म क्रिटि‍क्‍स का दिल जीत लिया. इस फिल्‍म में तब्‍बू ने एक्‍टर शाहिद कपूर की मां का रोल अदा कि‍या है.

  • 9/10

अपनी फिल्मों और रोल के मामले में काफी चुनिन्दा मानी जाने वाली इस एक्‍ट्रेस का मानना है कि वह वही फिल्में करती हैं, जो उन्हें भावुक बना दे.

Advertisement
  • 10/10

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के अपोजिट काम करने वाली तब्बू ने अपने दो दशक लंबे फिल्‍मी करियर में लगभग 40 हिंदी फिल्मों में काम किया है. तब्बू आख‍ि‍री बार फिल्म 'फितूर' में नजर आईं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement