Advertisement

मनोरंजन

शूटिंग कर रही थी ब्यूटी क्वीन, तभी इस जानवर ने दे मारी लात

aajtak.in
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • 1/10

पूर्व मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया टीगन मार्टिन उस वक्त गंभीर घायल हो गईं जब एक रियलिटी शो में जेब्रा ने उन्हें लात मार दी.

  • 2/10

टीगन को शो में जेब्रा की धारियों को गिनने का टास्क मिला था.

  • 3/10

जिस जेब्रा ने टीगन को लात मारा उसका नाम जॉर्जियाना था.

Advertisement
  • 4/10

टीगन मार्टिन 2014 में मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया बनीं थीं.

  • 5/10

रिपोर्ट के मुताबिक, शो में टीगन ने जेब्रा को पुचकारकर शांत करा दिया था और टास्क भी पूरा किया.

  • 6/10

हालांकि, जेब्रा ने टीगन पर काफी जोर से हमला किया था, उसे काफी चोटें आई.

Advertisement
  • 7/10

बाद में टीगन मार्टिन ने जेब्रा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

  • 8/10

शो में भाग लेने वालों को मकड़ों, बिच्छुओं, मुर्गियों, सांपों जैसे जानवरों के साथ टास्क करने होते हैं.

  • 9/10

टीगन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी फोटोज शेयर करती हैं.

Advertisement
  • 10/10

जिस शो में टीगन घायल हुईं, उसका नाम आई एम अ सेलेब्रिटी- गेट मी आउट ऑफ हेयर है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement