Advertisement

मनोरंजन

कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं 'बेगम जान', कुछ यूं लूटी महफिल

aajtak.in
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • 1/8

'द कपिल शर्मा शो' पर विद्या बालन की आने वाली फिल्म 'बेगम जान' की सभी एक्ट्रेस पहुंचीं.

  • 2/8

 विद्या बालन हमेशा की तरह अपने जाने-पहचाने अंदाज यानी ब्लैक साड़ी और हैवी डैंगलर्स में शो पर दिखाई दीं.

  • 3/8

विद्या के अलावा इस फिल्म में इला अरुण भी लीड रोल में हैं. इला और विद्या की जोड़ी काफी दिलचस्प होने वाली है.

Advertisement
  • 4/8

इला के गानों और विद्या बालन के ठुमकों ने शो पर धमाल मचा दिया.

  • 5/8

नवजोत सिंह सिद्धू ने भी शो पर विद्या बालन के साथ जम कर मस्ती की.

  • 6/8

फिल्म में गौहर खान भी नजर आने वाली हैं. वैसे क‍प‍िल के शो में वह ब्लैक फ्लोरल साड़ी में आईं.

Advertisement
  • 7/8

'बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘राजकहिनी' की कहानी पर आधारित है. फिल्‍म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है.

  • 8/8

हाल ही में 'बेगम जान' का पोस्टर रिलीज हुआ हैं जिसमें यह बात साफ लिखी हुई है कि एक स्त्री आखिर क्या चाहती है. मेरी बॉडी, मेरा घर, मेरा देश, मेरे नियम. पोस्टर के ऊपर लिखे इस स्लोगन से साफ समझा जा सकता है कि यह फिल्म कितनी स्ट्राॅन्ग होने वाली है.

Pictures-yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement