हमेशा अपनी एक्टिंग और सिंगिंग को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली अमेरिकन सेलिब्रेटी सेलेना गोम्ज इन दिनों अपने किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने किडनी ट्रांस्प्लांट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसमें उनके साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड और टीवी स्टार फ्रेंसिया रेसा भी हैं.
दरअसल फ्रेंसिया रेसा ने ही सेलेना को अपनी किडनी डोनेट की है. खुद सेलेना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है. सेलेना ने ऑपरेशन स्पॉट दिखाते हुए अपनी ये तस्वीर भी हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
साल 2015 के बाद से सेलेना लाइमलाइट से दूर हैं. बताया जा रहा है कि इसके पीछे उनकी बीमारी ही वजह थी. वह ल्युपस नाम की एक बीमारी से पीड़ित थीं. ल्युपस की समस्या में शरीर की इम्युनिटी पावर कमजोर हो जाती है.
अब किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना को रिकवर होने में काफी दिन लगेंगे. उम्मीद की जानी चाहिए कि अब वह अगले साल ही किसी म्यूजिक एलबम में नजर आएंगी.
25 साल की पॉप सिंगर सेलेना पॉप स्टार जस्टिन बीबर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. हालांकि अब दोनों साथ नहीं हैं.
सेलेना ने अपनी पोस्ट में अपनी बेस्ट फ्रेंड को उन्हें जिंदगी देने के लिए शुक्रिया कहा है.
बता दें कि फ्रेंसिया और सेलेना पक्के दोस्त हैं. उनकी मुलाकाक साल 2008 में हुई थी. दोनों अक्सर सोशल इवेंट्स में साथ नजर आते हैं.