Advertisement

मनोरंजन

जय-वीरू भूल जाएं, जरा इन सितारों की दोस्ती पर गौर फरमाएं...

aajtak.in
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • 1/10

फिल्मी जगत में रिश्ते अधिकतर प्रोफेशन तक ही सीमित रहते हैं, लेकिन कुछ फ्रेंडशिप्स हैं, जो बेहद चर्चित रहती हैं. फ्रेंडशिप डे पर जानते हैं इनकी दोस्ती की कहानी.

  • 2/10

करीना कपूर खान-अमृता अरोड़ा:
 करीना और अमृता की दोस्ती तब से है, जब दोनों इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं. अमृता की शादी में करीना ही उनकी ब्राइड्समेड्स थी. एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था, ‘मैं वाकई इस लड़की को पसंद करती हूं. वह फनी, ईमानदार और बेहद सरल है. बिल्कुल मेरी तरह. हमारी दोस्ती की तुलना कोई दूसरी फिल्मी फ्रेंडशिप से नहीं हो सकती.’ अमृता कहती हैं कि ‘करीना उनमें से हैं, जिससे मैं हर तरह की बात शेयर कर सकती हूं.’

  • 3/10

सोनम कपूर-जैकलीन फर्नांडीजस: बॉलीवुड की ये दोनों एक्ट्रेस भी बेस्ट फ्रेंड्स के रूप में जानी जाती हैं. दोनों एक-दूसरे को अपना 3 A.M फ्रेंड बताती हैं. सोनम और जैकलीन हमेशा एक-दूसरे के टच में रहती हैं और फैशन पर जमकर बातचीत करती हैं. जैकलीन की सोनम से पहली मुलाकात 2011 में उनकी फिल्म 'मौसम' के प्रीमियर में हुई थी. लेकिन दोनों की दोस्ती परवान तब चढ़ी, जब 2013 में जैकलीन ने फिल्म 'रेस-2' के लिए सोनम के पिता अनिल कपूर के साथ शूटिंग की.

Advertisement
  • 4/10

फरहान अख्तर-रितेश सिधवानी
: फरहान और रितेश की दोस्ती इस बात का उदाहरण है कि दो दोस्त अच्छे बिजनेस पार्टनर भी हो सकते हैं. दोनों मिलकर सफलतापूर्वक अपना प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं. दोनों ही दोस्ती का परिणाम है कि दर्शकों को ‘दिल चाहता है’ जैसी ऑल टाइम हिट फिल्म मिली. रितेश एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि हम एक-दूसरे के आइडिया को खुले दिमाग से सुनते हैं और फिल्म फ्लॉप होने के बाद एक-दूसरे को दोष नहीं देते.

  • 5/10

शाहिद कपूर-अहमद खान:
शाहिद और कोरियोग्राफर अहम खान की दोस्ती उसी समय से है, जब दोनों का करियर शुरू हुआ था. शाहिद ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो ‘आंखों में तेरा ही चेहरा…’ अहमद के साथ ही किया था. यह वीडियो काफी मशहूर हुआ. इसके साथ ही दोनों की दोस्ती भी गहरी हो गई. शाहिद 2010 में आई अहमद खान की फिल्म पाठशाला में भी अभिनय कर चुके हैं.

  • 6/10

अभिषेक बच्चन-सिकंदर खेर
: अभिषेक बच्चन और किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर बचपन के दोस्त हैं. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे को सगे भाई की तरह मानते हैं. अभिषेक की बेटी आराध्या के जन्म के बाद सिकंदर ने कहा था कि उन्हें चाचा बनकर बेहद खुशी हो रही है. अभिषेक और सिकंदर की पसंद फिल्मों से लेकर स्पोर्ट्स तक के मामले में एक जैसी है.

Advertisement
  • 7/10

मीका-प्रीतम
: सिंगर मीका सिंह और म्यूजिक कंपोजर प्रीतम की दोस्ती भी मशहूर है. दोनों की दोस्ती की शुरुआत का किस्सा भी दिलचस्प है. जब प्रीतम ने मीका को एक गाना ऑफर किया, तब मीका आधी रात को टकलने निकल रहे थे. बाद में प्रीतम उन्हें इतने उम्दा इंसान लगे कि उन्होंने इस गाने के लिए उनसे कोई पैसे नहीं लिए. उसी समय से दोनों की दोस्ती चली आ रही है.

  • 8/10

सलमान-कबीर खान
: कबीर खान, सलमान खान के पारिवारिक मित्र माने जाते हैं. कबीर और सलमान बतौर डायरेक्टर-एक्टर तीन फिल्में (एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट) कर चुके हैं. बीच में दोनों के रिश्तों में खटास की खबरें भी आईं, लेकिन सलमान और कबीर दोनों ने इनका खंडन किया. बताया जाता है कि कबीर सलमान के पिता सलीन खान के भी बेहद करीब हैं.

  • 9/10

रणबीर कपूर-अयान मुखर्जी
: जब भी रणबीर कपूर के दोस्तों की बात होती है, तो सबसे ऊपर अयान मुखर्जी का नाम आता है. वेकअप सिड और ये जवानी है दीवानी के बाद अब ये एक्टर-डायरेक्टर के तौर पर तीसरी फिल्म ड्रेगन कर रहे हैं. बता दें कि जब रणबीर का कटरीना से ब्रेकअप हुआ तो अयान ने उन्हें भवनात्मक तौर पर सहारा दिया था.

Advertisement
  • 10/10

अर्जुन कपूर-रणवीर सिंह:
नई पीढ़ी के स्टार्स में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की दोस्ती सबसे अधिक मशहूर है. ये जोड़ी करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में भी नजर आ चुकी है. फिल्म ‘गुंडे’ में दोनों साथ दिखे थे. अर्जुन कह चुके हैं कि इंडस्ट्री में बहुत से लोग हमारी दोस्ती को पसंद नहीं करते हैं, इसके बावजूद हमने इसे बरकरार रखा है. हमारी पर्सनैलिटी एक-दूसरे से पूरी तरह अलग है, लेकिन हममें कुछ समानताएं भी हैं.’

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement