भाबीजी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन इन दिनों घर पर पति और बेटे संग समय बिता रही हैं. सौम्या यूं तो अपने बेटे की फोटो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं करती हैं. लेकिन इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर सौम्या ने बेटे की तस्वीरें शेयर की थीं.
इन तस्वीरों में सौम्या के साथ उनका नन्हा बेटा भी योगा पोज करते नजर आया. फोटो में सौम्या टंडन का बेटा बेहद क्यूट दिखा.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि सौम्या का बेटा उन्हीं की तरह योगा पोज करते हुए दिख रहा है. वो अपनी मां को फॉलो करने की कोशिश कर रहा है.
इस तस्वीर में सौम्या का बेटा उनकी योगा पोज करने में मदद करता हुआ भी दिखा. सौम्या टंडन और उनके बेटे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सौम्या का बेटा बेहद गुड लुकिंग और चार्मिंग है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सौम्या ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ योगा करने के लिए काफी एक्साइटेड था. पहले उसने उन्हें कॉपी किया बाद में वो अपनी मां की मदद करने लगा.
सौम्या ने बताया कि कपालभाति करते वक्त वो रो रही थीं तो उनके बेटे ने आकर उन्हें किस किया. सौम्या ने अपने लाडले संग योगा सेशन को काफी एंजॉय किया.
सौम्या टंडन की इन तस्वीरों पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. उनकी तस्वीरों को लोग खूबसूरत बता रहे हैं. सौम्या की इन तस्वीरों में उनकी बेटे संग बॉन्डिंग साफ दिखी.
सौम्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. सौम्या इन दिनों शो भाभी जी घर पर है में अनीता का किरदार निभा रही हैं.
शो में अनीता को गोरी मेम के नाम से भी पुकारा जाता है. अनीता को इस शो में काफी पसंद किया जाता है. वे सालों से इस शो से जुड़ी हैं और इसका अहम हिस्सा हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM