Advertisement

मनोरंजन

'भूत' से लेकर 'स्त्री' तक, सच्ची कहानियों पर आधारित हैं ये 5 हॉरर फिल्में

aajtak.in
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म भूत 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर और टीजर वीडियो काफी अपीलिंग हैं और दर्शकों के दिलों में डर पैदा कर पाने में कामयाब रहे हैं. देखना ये है कि फिल्म दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है. फिल्म की कहानी एक हॉन्टेड शिप के बारे में है जो एक दिन अचानक मुंबई के एक बीच के किनारे आ जाता है. इस जहाज पर एक भी आदमी नहीं है. आपको जान कर हैरानी होगी कि ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. भूत के अलावा हम आज आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं. शुरुआत करते हैं विक्की कौशल की फिल्म से...

  • 2/6

भूत
विक्की कौशल की फिल्म भूत की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. बात कुछ साल पहले की है जब एक अनजान शिप अचानक समंदर किनारे आकर खड़ा हो गया था. इस शिप के बारे में जहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा था वहीं हैरानी की बात ये भी थी कि कोस्ट गार्ड्स को इसके बारे में कोई अंदाजा नहीं हुआ. बिना कोस्ट गार्ड की नजर में आए ये जहाज भारतीय बॉर्डर में आ गया था और इस पर एक भी आदमी नहीं था.

  • 3/6

घोस्ट
हालांकि विक्रम भट्ट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन विक्रम भट्ट की ये फिल्म उनकी पहली क्रिएशन थी जो सच्ची घटना पर आधारित थी. एक इंटरव्यू में विक्रम ने बताया कि ये फिल्म एक न्यूज पोर्टल पर पब्लिश हुई एक खबर से प्रेरित थी जिसमें एक शख्स ने एक मर्डर के बाद अपने मकान मालिक की हत्या करने की कोशिश की थी. इस हाई प्रोफाइल कोर्ट केस में मर्डर सस्पेक्ट ने ये दावा किया था कि उस पर भूत आ गया था और उस रूह ने उससे वो मर्डर करवाया है.

Advertisement
  • 4/6

स्त्री
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. कहा जा सकता है कि ये एक ऐसी फिल्म थी जिसमें एक पल आप हंसते हैं और दूसरे पल आप डर रहे होते हैं. ये फिल्म भी देश के अलग-अलग इलाकों में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित थी जिनमें लोग अचानक गायब होने लगे थे और ये मान कर कि चुड़ैल ऐसा कर रही है, लोगों ने अपने घरों के बाहर ओ स्त्री कल आना लिखना और हल्दी के हाथों के छापे लगाना शुरू कर दिया था. इन घटनाओं का जिक्र फिल्म की रिलीज के बाद कई टीवी चैनलों और न्यूज वेबसाइटों पर किया गया था.

  • 5/6

द कॉन्जुरिंग
हॉलीवुड की सबसे कामयाब हॉरर फिल्मों में से एक द कॉन्जुरिंग ने न सिर्फ दर्शकों को डराया बल्कि बावजूद एक हॉरर फिल्म होने के ये दर्शकों को भारी मात्रा में सिनेमाघरों को खींच पाने में कामयाब रही. आपको जानकार हैरानी होगी कि ये डरावनी फिल्म भी सच्ची घटनाओं पर आधारित थी जिसे दो घोस्ट हंटर्स ने बताया था.

  • 6/6

द एक्सॉर्सिस्ट
हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों की बात हो और द एक्सॉर्सिस्ट का जिक्र ना हो ये कैसे हो सकता है. ये फिल्म मैरीलैंड में 14 साल के लड़के पर हुए एक एक्सॉर्सिज्म पर आधारित थी. ये घटना उस वक्त चर्चा में आ गई थी जब लड़के द्वारा की गई हिंसा, चीखने चिल्लाने और लैटिन में बातें करने की खबरें वायरल होने लगीं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement