Advertisement

मनोरंजन

Happy Birthday भूमिका चावला...

aajtak.in
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/10

अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली भूमिका चावला अधिक समय तक खुद को लोगों को पसंद बनाकर नहीं रख पाईं.

  • 2/10

भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त, 1978 को हुआ था. दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मी भूमिका के पिता ए.एस. चावला फौज में हैं.  भूमिका की मां बाली चावला एक टीचर हैं.

  • 3/10

भूमिका चावला की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई. उनके बचपन का नाम रचना था और लोग उन्हें प्यार से गुड़िया कह कर पुकारते थे.

Advertisement
  • 4/10

बचपन से ही फिल्मों की शौकीन रही भूमिका ने हमेशा अभिनेत्री बनने का ख्वाब देखा और इसे पूरा करने के लिए वह मुंबई भी पहुंच गईं.

  • 5/10

शुरू में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. धीरे-धीरे उन्हें विज्ञापनों और हिन्दी म्यूजिक एलबमों में काम करने का मौका मिलने लगा.

  • 6/10

फेयर एंड लवली, डाबर लाल तेल जैसे उत्पादों का विज्ञापन करने के बाद उन्हें अदनाम सामी और उदित नारायण जैसे गायकों की एलबम में गाने का मौका मिला.

Advertisement
  • 7/10

आपनी सादगी भरी सुन्दरता से उन्होंने तमिल फिल्मकारों को प्रभावित किया और साल 2000 में उन्हें अपनी पहली फीचर फिल्म मिली. युवाकुडु (Yuvakudu) नामक फिल्म से भूमिका ने अपने कॅरियर की शुरुआत की. फिल्म एक हिट साबित हुई और इस फिल्म के लिए भूमिका को पहली बार सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री के तेलुगु फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया.

  • 8/10

इस फिल्म के बाद भूमिका ने कई अहम तेलुगु फिल्में कर सफलता हासिल की. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सफल होने के बाद भूमिका चावला ने हिन्दी फिल्मों का रुख किया.

  • 9/10

2003 में बनी फिल्म 'तेरे नाम' से भूमिका चावला ने हिन्दी सिनेमा जगत में कदम रखा.

Advertisement
  • 10/10

सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी कमाल की लगी. दर्शकों ने फिल्म को बहुत पसंद किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement