भारतीय टीवी के इतिहास में वैसे तो कई सफल सीरियल बनाए गए जिन्होंने कई सालों तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. रामायण और महाभारत तो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. लेकिन कुछ सीरियल ऐसे भी साबित हुए हैं जिनको लेकर बज भी जबरदस्त रहा, पैसा भी पानी की तरह बहाया गया और सितारों की भी झड़ी लगा दी गई, लेकिन फिर भी वो सीरियल दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाए. वो सीरियल फ्लॉप साबित हुए.
पृथ्वी वल्लभ
पृथ्वी वल्लभ अपने लाजवाब सेट और बेहतरीन कलाकारों के लिए हमेशा याद किया जाता है. इस शो के लिए भारी भरकम बजट का इंतजाम किया गया था. सेट देख इस बात को हर किसी ने महसूस भी किया था. लेकिन कमजोर कहानी के चलते पृथ्वी वल्लभ दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाया. आशीष शर्मा और सोनारिका भदौरिया भी खास इंप्रेस नहीं कर पाईं. इस शो के सिर्फ 45 एपिसोड देखने को मिले थे.
आरंभ
आरंभ उन सीरियल में शुमार है जिसे सफल बनाने के लिए खुद बाहुबली फिल्म के राइटर आगे आए थे. बाहुबली के साथ जुड़े वीवी प्रसाद और गोल्डी बहल ने अपनी मेहनत और पैसे इस सीरियल में लगाए थे. अब दर्शकों को शो के वीएफएक्स तो रिझाने में कामयाब रहे, लेकिन धीरे-धीरे ये शो फीका साबित हुआ और इसे फ्लॉप करार दिया गया. आरंभ में Rajniesh Duggall, Karthika Nair और तरुण खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
(STAR PLUS)
युद्ध
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सीरियल युद्ध के जरिए टीवी पर डेब्यू करने का सोचा था, तब उन्हें भी नहीं पता होगा कि उनका ये शो फ्लॉप साबित होगा. ये शो कई मायनों में फेल हो गया था. कई लोग ऐसे थे जिन्होंने शो की थीम को ही पसंद नहीं किया तो कई ऐसे भी थे जिन्होंने इस शो को इंडियन ऑडियंस के लिए फिट नहीं बताया. वजह जो भी हो, लेकिन युद्ध टीआरपी जुटाने में फेल रहा. अमिताभ बच्चन की एक्टिंग भी ज्यादा चर्चा का विषय नहीं बनी.
चंद्रकांता
अब कहने को तो 90 के दशक में सुपरहिट शो चंद्रकांता रिलीज हुआ था. उस शो को सभी ने पसंद भी किया. लेकिन कई सालों बाद अलग अंदाज और कलेवर के साथ चंद्रकांता को फिर परोसा गया. शो में चंद्रकांता की भूमिका में कृतिका कामरा को लाया गया. लेकिन इस सीरियल को हर किसी ने वास्तविकता से काफी दूर बता दिया. इसके चलते शो दर्शकों के बीच कभी पॉपुलर नहीं बन पाया. शो का बजट जरूर ज्यादा था लेकिन कमजोर पटकथा और एक्टिंग ने इसे फेल कर दिया.
कहानी हमारी महाभारत की
एकता कपूर को टीआरपी क्वीन कहा जाता है. उन्हें पता होता है कि दर्शक क्या देखना पसंद करता है. लेकिन जब उन्होंने कहानी हमारी महाभारत की रिलीज किया, तब वो ऐसा करने में चूक गईं. ये उन सीरियल्स में शुमार है जिसके लिए करोड़ों रूपये खर्च किए गए, लेकिन फिर भी ये बुरी तरह पिट गया. एकता कपूर के इस सीरियल को कभी भी दर्शकों का प्यार नहीं मिला. इस सीरियल के चलते एकता कई विवाद में जरूर फंसीं. शो में हर किसी की एक्टिंग को काफी लाउड बताया गया था.
(STAR PLUS)
सरस्वतीचंद्र
फिल्मों में अपने डायरेक्शन का जादू चलाने वाले संजय लीला भंसाली ने टीवी की दुनिया में भी कदम रखा था. उन्होंने इस सीरियल के साथ बतौर निर्माता जुड़ने का फैसला लिया था. लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. सरस्वतीचंद्र लंबे समय तक चला जरूर लेकिन टीआरपी के मामले में हमेशा पीछे रहा. सीरियल में गौतम रोडे को जरूर पसंद किया गया था.
(STAR PLUS)
पोरस
जब भी टीवी पर मंहगे शोज की बात आती है, पोरस को उस में जरूर जोड़ा जाता है. सबसे पुराने इतिहास को टीवी के पर्दे पर जिंदा करने के लिए करोडों रुपये खर्च किए गए थे. इसका नतीजा ये हुआ है कि शो के सेट काफी शानदार रहे, कॉस्टयूम भी बढ़िया रहे. लेकिन सीरियल की कहानी, एक्टिंग किसी का भी दिल नहीं जीत पाई. ये शो टीआरपी चार्ट को कभी रूल करता दिखाई नहीं दिया.