Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss 10: जानिए क्या हुआ बिग बॉस हाउस में 5वें दिन

aajtak.in
  • 22 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • 1/5

'बिग बॉस' के घर में शोर-शराबा न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. यहां जितनी आंखें आंसू बहाने के लिए है, उतने ही कंधे उन्हें पोंछने के लिए भी हैं. कल भी घर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

  • 2/5

पांचवें दिन की शुरुआत 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' गाने से हुई. मोनालिसा के साथ जेल में बंद स्वामीजी अपना आपा खो बैठें और उन्होंने 'बिग बॉस' से जेल में एसी लगाने की मांग कर दी. मनु ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि वैसे बनते तो स्वामीजी हैं और बात लग्जरी की कर रहे हैं.

  • 3/5

'बिग बॉस' ने सेलेब्रिटीज को सेवक से मालिक बनने का एक मौका दिया. इसमें रॉकिंग हॉर्स टास्क हुआ जिसमें 'बिग बॉस' ने सेवक और मालिकों से अपनी टीम के दो सदस्यों को इस टास्क के लिए नॉमिनेट करने को कहाग.

Advertisement
  • 4/5

टास्क के मुताबिक, चुनिंदा कंटेस्टेंट्स को रॉकिंग हॉर्स के ऊपर बैठे कर उसे हिलाते रहन था और वह भी जमीन को छुए बिना. अगर टीम के दोनों सदस्य हार मान गए तो दूसरी टीम को विजेता मान लिया जाएगा. कुछ देर सोच-विचार के बाद सेलेब्रिटी टीम से गौरव और बानी जबकि इंडियावाले की टीम से नवीन और प्रियंका आए.

  • 5/5

अकांक्षा, बानी को गंदी जुराबें सुंघाकर टास्क से बाहर करने की कोशिश करती हैं. दोनों में बहसाबहसी हुई और आखिर में आकांक्षा अपने किए पर बानी से माफी मांग लेती हैं. कुछ देर बाद बानी और नवीन टास्क से बाहर हो जाते हैं. मुकाबला प्रियंका और गौरव के बीच होता है और अंत में प्रियंका यह टास्क जीत जाती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement