Advertisement

मनोरंजन

सलमान के 'बिग बॉस 10' में नजर आ सकते हैं ये सेलिब्रिटी

aajtak.in
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • 1/7

सलमान के शो 'बिग बॉस 10' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. शो में शामिल होने वाले आम चेहरों के बारे में तो आप जान ही चुके होंगे इसलिए अब हम आपको मिलाते हैं उन सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट से जो इस बार शो के मेहमान बन सकते हैं...

  • 2/7

VJ Bani:
इस बार बिग बॉस के घर में आने का न्योता वीजे बानी को भी मिला है. ये वही बानी हैं जो अपनी मस्कुलर बॉडी को लेकर चर्चा में रहती हैं जिसकी वजह से उन्हें कई बार आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है. बता दें कि बानी इससे पहले एक और रिएलिटी शो 'एमटी रोडीज' का हिस्‍सा भी रह चुकी हैं.

  • 3/7

Rohan Mehra:
खबर है कि टीवी एक्टर रोहन मेहरा इस सीजन का हिस्सा बनने वाले हैं. जी हां, रोहन 'बिग बॉस ' में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आने वाले हैं. इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए रोहन ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो छोड़ दिया है. रोहन को आपने इस सीरियल में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान के बेटे के रोल में देखा होगा.

Advertisement
  • 4/7

Rahul Dev:
एक्टर राहुल देव को आपने फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी देखा होगा. राहुल आखिरी बार टीवी रिएलिटी शो 'पावर कपल' में नजर आए थे. खबर है कि इस बार वो सलमान के शो का हिस्सा बन सकते हैं.

  • 5/7

Karan Mehra:
स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाले करन मेहरा इस बार 'बिग बॉस' में एंट्री ले सकते हैं. हाल ही में करन, स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते सीरियल छोड़ने की वजह से चर्चा में आए थे.

  • 6/7

Gaurav Chopra:
टीवी एक्टर गौरव, लेफ्ट राइट लेफ्ट, अदालत और नच बलिए-2 जैसे शो में नजर आ चुके हैं. टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड गौरव भी इस बार शो में नजर आ सकते हैं.

Advertisement
  • 7/7

Lopamudra Raut:
सौंदर्य प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करने वाली सुदंरियों में से एक नागपुर की लोपमुद्रा राउत इस बार सलमान के शो में नजर आ सकती हैं. हाल ही में एक्वाडोर में आयोजित हुए 'मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंटल 2016' में लोपमुद्रा को सेकंड रनर-अप के चुना गया था और इसी के साथ इस सुंदरी ने बेस्ट कॉस्ट्यूम का खिताब भी अपने नाम किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement