Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: अफरीदी के बच्चे की मां बनने को लेकर अर्शी ने कबूला सच

aajtak.in
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • 1/6

बिग बॉस 11 एक के बाद एक मजेदार टास्क के साथ इस शो के कंटेस्टेंट को दिए गए कार्यों के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशि‍श में है. वीकेंड के वार में सलमान की क्लास के अलावा कंटेस्टेंट के प्रदर्शन की वीकली रिपोर्ट तो मजेदार रहती है लेकिन इस बार कुछ खास भी देखने को मिला है. बिग बॉस ने घर में कन्फेशन बॉक्स के जरिए कंटेस्टेंट के कई सीक्रेट कुबूलनामे सामने आए हैं. और सदस्यों के इन कुबूलनामें में सबसे खास था अर्शी खान का खुलासा.

  • 2/6

अर्शी खान ने कन्फेशन बॉक्स में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े एक बड़े विवाद के बारे में बात की है. ये विवाद है पाकिस्तान के जाने माने क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अर्शी के अफेयर को लेकर.

  • 3/6

अर्शी खान ने इस वि‍वाद पर बात करते हुए कहा कि साल 2015 में उनके और क्रिकेट अफरीदी के अफेयर की खबरें सामने आईं थीं. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अर्शी बोलीं, फिर साल 2016 में मीडिया में अफरीदी से उनके मां बनने की खबरों खूब छाईं थीं और मैंने भी इस बात पर हामी भरी थी.

Advertisement
  • 4/6

अर्शी आगे बोलीं, मैंने इन खबरों पर कहा कि इस बात का आपको पता 9 महीने बाद ही पता चलेगा.' अर्शी ने कन्फेशन रूम में ये कबूला कि ये एक मजाक था जो उन्होंने लाइमलाइट में आने के लिए किया था. बता दें किशो में इस कन्फेशन के दौरान जब शाहिद अफरीदी का नाम लिया गया तो उसे म्यूट कर दिया गया था.

  • 5/6

अर्शी खान बिग बॉस में दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ कड़वे सच उनका बिग बॉस हाऊस में भी पीछा नहीं छोड़ रहे. कुछ दि‍न पहले ही घर के दूसरे सदस्य प्रि‍यांक ने उनके गोवा में सैक्स स्कैंडल में पकड़े जाने का खुलासा किया था. इस बात पर अर्शी खूब रोई भी थीं.

  • 6/6

वीकेंड के वार में अर्शी के इस कन्फेशन के अलावा एक और बात ने दर्शकों और सलमान खान को चौंका दिया था. दरअसल घर में सबसे अस्वच्छ कंटेस्टेंट कौन है के सावल पर हिना खान ने सबसे पहले अर्शी खान का नाम लिया और इसके बाद ज्यादातर सदस्य अर्शी का नाम ही लेते नजर आए. बाकी सदस्यों के नाम लिए जाने पर जब हिना हामी भर रहीं थी तभी अर्शी हिना पर भड़क पड़ीं और बोलीं कि दूसरों द्वारा मेरा नाम लिए जाने पर रिएक्ट मत करिए आपको अस्थमा है आराम किजिए. इस बात पर सलमान अर्शी पर गुस्सा हुए और फिर बाद में अर्शी को हिना से माफी मांगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement