Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss 11: सलमान से ज्यादा है इन दो कंटेस्टेंट का जलवा

aajtak.in
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • 1/6

बिग बॉस के सीजन 11 को लोग हमेशाा याद रखेंगे. वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर घर में आने वाली सिंगर ढिंचैक पूजा के आने के बाद से तो शो में नया धमाल मच गया है. वहीं घर में पहले से मौजूद डांसर सपना चौधरी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सलमान को पीछे छोड़ते हुए ढिंचैक पूजा के गाने और सपना चौधरी के डांस के वीडियो को अबतक 65 मिलियन लोग देख मिल चुके हैं. 

  • 2/6

अपने बेसुरे गानों और अनोखे अंदाज से जबरदस्त कमाई करने वाली ढिंचैक पूजा की बात की जाए तो वह सिर्फ यूट्यूब के भरोसे ही महीने के 30 से 50 लाख की कमाई करती हैं. 

  • 3/6

बता दें कि सलमान की ट्यूबलाइट और बजरंगी भाईजान के गानों को 15 मिलियन से 35 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement
  • 4/6

वहीं दूसरी तरफ अगर शो के चेहते और टीआरपी वाले कंटेस्टेंट की बात की जाए तो हिना खान को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

  • 5/6

वहीं अपनी अदाओं और जलवों के कारण अर्शी खान का नाम भी चेहेते कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल है.

  • 6/6

इनके अलावा विकास गुप्ता, प्रियांक और बंदगी भी इस लिस्ट का हिस्सा बन चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement