Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: बेनाफ्शा ने प्रियांक से कही दिल की बात, बोली- डरो मत

aajtak.in
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • 1/5

बिग बॉस 11 के घर में प्यार, रोमांस और धोखे की कहानी चल रही है. पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की नजदीकियों के बात अब प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सूनावाला की दोस्ती भी अब प्यार में तब्दील होती दिख रही है. बंदगी के बॉयफ्रेंड ने जहां उनसे अपनी शादी तोड़ ली है, दूसरी तरफ बेनाफ्शा अपने बॉयफ्रेंड को डम्प करती दिख रही हैं. इस हफ्ते हिना और सपना के अलावा  बेनाफ्शा को भी नोमिटनेट किया गया है.

  • 2/5

बेनाफ्शा अाजकल प्रियांक को ये एहसास कराने में लगी हुई हैं कि उनके और प्रियांक के बीच दोस्ती से ज्यादा भी कुछ है. वो प्रियांक को कहती हैं कि वो डर रहा है इसलिए इस बात को समझ नहीं पा रहा है.

  • 3/5

रात को भी बेनाफ्शा, प्रियांक को समझाने की कोशि‍श करती है कि उन्हें जो अच्छा लगे वो वही करे. उन्हें साफ नजर आ रहा है कि प्रियांक डर रहा है. इससे साफ है कि वह उन्हें दोस्त से ज्यादा मानता है.

Advertisement
  • 4/5

बेनाफ्शा, प्रियांक को कहती हैं कि जो होगा देखा जाएगा वो डरे नहीं.

  • 5/5

बेनाफ्शा ने प्रियांक को साफ-साफ कह दिया है कि वो  उनके बॉयफ्रेंड वरुण से भी ज्यादा मायने रखता है. अभी हाल ही में प्रियांक और बेनाफ्शा एक ही बेड शेयर करते दिखे थे. जिसके बाद विकास ने प्रियां‍क को काफी झाड़ लगाई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement