बिग बॉस 11 शो आए दिन कुछ ना कुछ मसालेदार सीन देखने को मिल ही जाता है. ना सिर्फ घरवाले बल्कि बाहर वाले भी इस शो का हिस्सा बनकर सुर्खियों में आ जाते हैं. बात कर रहे हैं बिग बॉस के बीते एपिसोड में कपिल शर्मा की एंट्री को लेकर.
दरअसल, इस मशहूर कॉमेडियन का कहना है कि बिग बॉस के घर पर अर्शी का सामना करते हुए उनके पसीने छूटने लेगे थे. कपिल ने ऐसा क्यों कहा?
दरअसल, वीकेंड के वार एपिसोड में अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर पहुंचे कपिल के जुमलों ने तो खूब हंसाया लेकिन खुद वो एक सदस्य को देखकर नर्वस हो गए. कपिल ने बताया कि वह बिग बॉस घर में अर्शी खान को देखकर नवर्स हो गए. बिग बॉस हाउस मे जैसे ही कपिल ने एंट्री की अर्शी ने कपिल के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया.
अर्शी खान कपिल पर अपनी अदाएं गिराती दिखीं जिसे देखकर कपिल वाकई नवर्स होकर उनसे दूर--दूर जाने लगे. अर्शी के बर्ताव पर कपिल ने चुटकी ली- काफी एडवांस हैं आप?
लड़कियों से फ्लर्ट करने और रोमांस करने को लेकर कपिल ने कहा, जब भी रोमांस की बात आती है तो वह नर्वस हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में भी अर्शी खान को देखकर उनके पसीने छूटने लगे थे.